Khandwa City News: 12वीं के छात्र ने बनाया स्मार्ट हेलमेट, टूव्हीलर चलाने वालों के लिए बनेगा वरदान

Khandwa City News: खंडवा। आधुनिक तकनीक और अपने ज्ञान का उपयोग कर खंडवा के एक छात्र ने एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है जो न केवल दुर्घटना से बचाव करेगा वरन वाहन के बचाव का भी इंतजाम करेगा। दिग्गज टेक...
khandwa city news  12वीं के छात्र ने बनाया स्मार्ट हेलमेट  टूव्हीलर चलाने वालों के लिए बनेगा वरदान

Khandwa City News: खंडवा। आधुनिक तकनीक और अपने ज्ञान का उपयोग कर खंडवा के एक छात्र ने एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है जो न केवल दुर्घटना से बचाव करेगा वरन वाहन के बचाव का भी इंतजाम करेगा। दिग्गज टेक कंपनी गूगल की मदद से छात्र ने एक ऐसा आधुनिकतम स्मार्ट हेलमेट बना दिया जो वाहन चलाने वाले के साथ-साथ वाहन का भी बचाव करता है।

ऐसे काम करेगा नया स्मार्ट हेलमेट

खंडवा के एक निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सत्यम कलम ने दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं से चिंतित होकर इस स्मार्ट हेलमेट का निर्माण किया है। इस स्मार्ट हेलमेट की यह विशेषता है कि यह एल्कोहल सेंसरशिप पर कार्य करता हैं अर्थात यह तुरंत शराब की महक को पहचान लेता है और हेलमेटधारी को सतर्क कर देता है और उसका व्हीकल भी स्टार्ट नहीं होता है। सत्यम ने बताया कि इसमें स्वचालित तकनीक के साथ-साथ चार्जिंग सिस्टम में डवलप किया गया है। इसकी मदद से वाहन से दूर होने पर भी व्हीकल को लॉक किया जा सकता है। इस तरह व्हीकल चोरी को रोका जा सकता है। जानिए इस हेलमेट की खूबियों के बारे में

नए स्मार्ट हेलमेट की ये हैं खूबियां
  • इस हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि एल्कोहल पीकर कोई भी व्यक्ति दोपहिया वाहन नहीं चला सकता। नशे में होने पर वह इग्निशन को लॉक कर देगा। वह जैसे ही स्मार्ट हेलमेट पहनेगा, वैसे ही हेलमेट में लगे सेंसर से शराब की गंध से दोपहिया वाहन स्टार्ट नही होगा।
  • इस हेलमेट की मदद से बाइक को लॉक कर उसे चोरी होने से बचाया जा सकता है।
  • इस हेलमेट के जरिए टूव्हीलर चलाने वाले लोगों की जान भी बचाई जा सकती है।
स्मार्ट हेलमेट में मिलेंगे ये फंक्शन्स

हेलमेट बनाने वाले छात्र सत्यम ने बताया ने इस स्मार्ट हेलमेट की कीमत दो हजार से लेकर ढाई हजार तक है। इस स्मार्ट हेलमेट में सोलर पैनल लगा हुआ है। साथ ही अल्कोहल सेंसर, टच सेंसर, बैटरी टॉस मीटर रिले जैसे फंक्शन दिए गए हैं। मोटर साईकिल में रिसीवर बैटरी चार्जिग सिस्टम भी बनाया हुआ है। कुल मिलाकर इस हेलमेट की मदद से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर (Khandwa City News) में कमी लाई जा सकती है।

हर साल सड़क दुर्घटनाओं के चलते भारत में होती है 1.5 लाख मौतें

एक अनुमान के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटनाओं के चलते हर वर्ष करीब 1.5 लाख मौतें होती है, यानि कि हर दिन औसतन 113 दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें करीब 422 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण मस्तिष्क की चोट है। हेलमेट खोपड़ी के फ्रैक्चर को रोकता है जिसके कारण हम सड़क दुर्घटनाओं (Khandwa City News) में होने वाली मौतों में कमी ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

MP Shahdol News: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों किसानों के खेतों में नहीं उगी फसल, सर पर चढ़ा बैंकों का कर्जा/

MP Congress News: दिल्ली दौरे पर जीतू पटवारी, जल्द हो सकता है कार्यकारिणी का ऐलान

Tags :

.