मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khandwa News: खंडवा के वन परिक्षेत्र गुड़ी खेड़ा नहारमाल में बड़ी कार्रवाई, 500 पुलिसकर्मी और वनकर्मी अफसर मौके पर मुस्तैद

Khandwa News: खंडवा। जिले के वन परिक्षेत्र गुड़ी खेड़ा नहारमाल में पुलिसकर्मियों का ऑपरेशन जारी है। पिछले 4 घंटों से कार्रवाई हो रही है।
03:08 PM Dec 26, 2024 IST | MP First

Khandwa News: खंडवा। जिले के वन परिक्षेत्र गुड़ी खेड़ा नहारमाल में पुलिसकर्मियों का ऑपरेशन जारी है। यहां पर पिछले चार घंटों से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई हो रही है। अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है, जिसे वन अमले सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लोगों को खदड़ने के लिए एक्शन ले रहा है।

तीन हजार हेक्टेयर जमीन पर कब्जा

दरअसल, खरगोन और बड़वानी के अतिक्रमणकारियों ने तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर सालों से कब्जा कर रखा था। नहारमाल भिलाई खेड़ा गुड़ी वन परिक्षेत्र में जंगल में बड़े पेड़ों को काटकर अतिक्रमणकारियों के द्वारा खेती कर जा रही थी। आज सुबह से यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग के द्वारा मौके पर कब्जा हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल एवं वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। 50 जेसीबी की मदद से बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं। जहां पर अतिक्रमणकारियों ने खेती कर रखी थी वहां वन विभाग के डीएफओ राकेश डामोर एसडीएम तहसीलदार पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: CR Patil Speech: केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री पाटिल बोले, “जादुई है पीएम मोदी की लीडरशिप, देश में कहीं नहीं रहेगी पानी की कमी”

ये भी पढ़ें: PM Modi On Ambedkar: बाबा साहब आंबेडकर के विवाद पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में विपक्ष को दिया तगड़ा जवाब

Tags :
action against encroachersDFO Rakesh Damorforest departmentforest range Gudi Kheda NaharmalKhandwa Newsland free campaignMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsoccupation of government land in the forestएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article