Khandwa Religious Conversion: खंडवा के भामगढ़ मस्जिद के इमाम का बेटे ने अपनाया हिंदू धर्म, आले मुस्तफा चिश्ती से बने मारुति नंदन
Khandwa Religious Conversion: खंडवा। जिले के भामगढ़ मस्जिद में बरसों तक इमाम रहे इकबाल अली का बेटा आले मुस्तफा चिश्ती ने आज शनिवार के दिन महादेवगढ़ मंदिर पर आकर सनातन धर्म स्वीकार किया। पंडित अश्विन खेड़े द्वारा उन्हें 10 विधि स्नान मुंडन क्रिया। संपन्न करने के पश्चात प्रायश्चित यज्ञ करवाकर नया नाम मारुति नंदन दिया गया।
मुस्तफा से बने मारुति
उनके द्वारा भोलेनाथ को गौ दुग्ध से स्नान करवाने के पश्चात भोलेनाथ की आरती के साथ-साथ श्री हनुमान जी महाराज की आरती भी की गई। मारुति नंदन का कहना है कि आत्म कल्याण एवं विश्व कल्याण का एक ही मार्ग सनातन है। वर्षों से मेरी आस्था सनातन धर्म के प्रति थी। कुछ दिनों पहले फिरोज से राहुल बने एवं इमरान से ईश्वर बने युवकों को देखकर मेरी इच्छा भी हिंदू धर्म को अपनाने के लिए जागृत हुई।
अपनी मर्जी से सनातन स्वीकार किया
मुस्तफा से बने मारूति ने महादेवगढ़ मंदिर पर आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार किया। उनका कहना है कि हमारे पूर्वजों का डीएनए रामकृष्ण से ही मिलता है।महादेवगढ़ मंदिर के अशोक पालीवाल ने बताया कि खंडवा के भामगढ़ मस्जिद के इमाम का बेटा आले मुस्तफा चिश्ती मारुति नंदन बन गया है। बता दें कि आए दिन मुसलमान युवक किसी ना किसी कारण से हिंदू धर्म को स्वीकार कर शांति के मार्ग पर चलने लगे। उनका कहना है कि अगर मुक्ति पाना है तो सनातन ही एक मात्र रास्ता है।
(खंडवा से संदीप जोशी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: