Kharge Controversial Statement: गंगा में स्नान करने से बेरोजगारी कम नहीं होगी, खड़गे के बयान से देश में बवाल!
Kharge Controversial Statement: इंदौर। जय बापू, जय भीम, जय संविधान को लेकर कल कांग्रेस ने एक बड़ा कार्यक्रम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर किया था। उस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे थे। मंच से मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए एक विवादित बयान दिया था, जो काफी वायरल हो रहा है।
गंगा स्नान से बेरोजगारी कम नहीं होगी
उन्होंने कहा था कि गंगा में स्नान करने से बेरोजगारी कम नहीं होगी। इस बयान को लेकर अब खरगे का देशभर में भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर के रीगल चौराहे पर आज श्री परशुराम सेना के द्वारा एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ के माध्यम से श्री परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने यह चेतावनी दी है कि यदि खरगे अपना बयान वापस नहीं लेंगे, तो उनके खिलाफ और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही श्री परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला का कहना है कि आज जिस तरह से प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। वहां पर लोग भारी संख्या में गंगा में स्नान करने के लिए जा रहे हैं। गंगा में स्नान करने से पहले पूजा अर्चना करते हैं।
कई दुकानें चल रही हैं
पूजा अर्चना करने के लिए काफी सामग्री की आवश्यकता लगती है। इसके चलते गंगा के किनारे कई दुकानें संचालित हो रही हैं और यह दुकानें उन्हीं लोगों के द्वारा आसपास के लोगों के द्वारा संचालित की जा रही हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गंगा रोजगार उत्पन्न (Kharge Controversial Statement) करती है। साथ ही अनूप शुक्ला का यह भी कहना है कि गंगा जहां से निकली है और जहां समुद्र में मिलती है। वहां तक लोग इसी तरह से उसके किनारे पर बस कर अपना रोजगार कर रहे हैं। इसी के लिए सद्बुद्धि देने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए
ये भी पढ़ें: MP News: 4 दिवसीय जापान दौरे पर सीएम मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात