मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khargon News: मानवता फिर हुई शर्मसार, अस्पताल के महिला शौचालय में मिला 7 माह का नवजात शिशु

Khargon News: खरगोन। एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। किसी निर्दयी मां के द्वारा प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया। खरगोन जिले के सनावद के सिविल हॉस्पिटल के शौचालय में नवजात...
12:34 PM Aug 05, 2024 IST | MP First

Khargon News: खरगोन। एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। किसी निर्दयी मां के द्वारा प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया। खरगोन जिले के सनावद के सिविल हॉस्पिटल के शौचालय में नवजात को जिंदा फेंक दिए जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम 5:00 बजे के करीब 108 एंबुलेंस के चालक ने रोने की आवाज सुनी। इस पर उसने देखा तो वहां एक नवजात शिशु को देखा। उसने तुरंत ही अस्पताल में सूचना दी, जिसके बाद बच्चे को वहां से उठाकर इलाज के लिए ले जाया गया। बच्चे को जिला अस्पताल से खंडवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

नवजात को कराया ICU में भर्ती, ऑक्सीजन देकर बचाने का किया प्रयास

सनावद अस्पताल प्रभारी डॉक्टर हंसा पाटीदार ने बताया कि 108 के वाहन चालक राजेश दांगी द्वारा सूचना दी गई थी कि महिला सुविधा घर में एक नवजात पड़ा हुआ है। सूचना मिलने ही अस्पताल स्टाफ के द्वारा तुरंत बच्चे को ऑपरेशन थिएटर के आईसीयू में रखा गया। यहां उसे ऑक्सीजन देकर बचाने का प्रयास किया गया। हालत कुछ स्थिर होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे खंडवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

डॉ. पाटीदार ने बताया कि बच्चा लगभग 7 माह का नवजात शिशु है। इसे किसी निर्दयी मां के द्वारा उसे जन्म देने के बाद फेंक दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस को भी सूचना (Khargon News) दी गई है ओर सीसीटीवी के माध्य्म से भी नवजात की मां का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: 5 साल की बच्ची की गवाही से खुला हत्या का राज़, मृतक की बेटी बोली- ताऊ ने पापा को मारी थी गोली

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, DA के एरियर की पहली किस्त जारी करने के आदेश

Tags :
khargon crime newsKhargon newslawaris newborn babymadhya pradesh news in hindiMP newsMP News in Hindinewborn child found

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article