Khargon Road Accident: पिकअप वाहन पलटने से 17 घायल, एक की हालत गंभीर
Khargon Road Accident: खरगोन। बड़वानी जिले के नागलवाड़ी भिलट देव के दर्शन करके लौट रही पिकअप वाहन का एक्सीडेंट होने से 17 लोगों के घायल होने की खबर है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
संतुलन बिगड़ने से पलटा पिकअप वाहन, कुल
खरगोन के भूलगांव के गोगावां थाना क्षेत्र निवासी श्रद्धालु नागलवाड़ी भिलट देव के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। वे दर्शन करके पिकअप वाहन से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन पलट गया जिससे उसमें सवार 17 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और युवा भी शामिल हैं। वाहन में कुल 22 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि वापसी के दौरान अचानक ही वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल लोगों को खरगोन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है तथा किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
अधिकतर के हाथ-पैरों में आई हैं चोटें
हादसे के बाद पिकअप वाहन पलट कर रोड के किनारे जा लगा। वाहन के पलटते ही उसमें सवार यात्री गिर गए और चोटग्रस्त हो गए। घायलों में से अधिकतर लोगों के हाथ-पैर तथा सिर में चोटें लगी हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: