Khargone Murder News: भाई ने की भाई की हत्या, भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से वार, वजह जान पांव तले खिसक जाएगी जमीन
Khargone Murder News खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक भाई ने अपने ही सगे भाई का खून कर दिया। इतनी ही नहीं आरोपी ने अपने भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत (Brother murdered on suspicion of Jadu Tona) में लेकर जांच शुरू कर दी है। आखिर किसलिए एक भाई ने अपने ही सगे भाई का कत्ल कर दिया, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे।
भाई ने की भाई की हत्या
पूरा मामला खरगोन जिले के ग्राम सुलगांव का है, जहां मंझले भाई आरोपी भूरसिंह (उम्र- 45 वर्ष) ने अपने छोटे भाई सुरेश सिंह को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जबकि, बड़े भाई गोविंद के बेटे त्रिलोक पर भी कुल्हाड़ी वार कर घायल कर दिया। घटना सुबह 6 बजे माल वाली घाटी स्थित उनके खेत के समीप की घटना (Brother murdered on suspicion of witchcraft) बताई जा रही है। घायल त्रिलोक ने अपने छोटे भाई दिलीप को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में दोनों को बड़वाह सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। घायल त्रिलोक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जादू-टोने के शक में भाई ने की भाई की हत्या
जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने भाइयों पर जादू टोना को लेकर शंका (Khargone Murder News) करता था। साथ ही जमीन विवाद की बात भी सामने आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भाई भूरसिंह ने सुलगांव ग्राम की माल वाली घाटी स्थित खेत में ही वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने अपने छोटे भाई सुरेश सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई गोविंद के बेटे त्रिलोक पर भी पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी
वारदात की सूचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत और टीआई बलराम सिंह राठौर ने घटनास्थल (Khargone Crime News) का निरीक्षण किया। मृतक का पोस्टमार्टम बड़वाह सिविल अस्पताल में कराया गया। टीआई ने बलराम सिंह राठौर ने बताया, "आरोपी को राउंड अप कर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में विवाद की वजह जादू टोने की आशंका है। आरोपी को शक था कि उसके खेत के ट्यूबवेल में पानी सूखने की वजह उसके भाइयों द्वारा किया गया जादू, टोना है। आरोपी को शंका थी कि उसके बेटे की मौत की वजह भाइयों द्वारा जादू टोना था।"
(खरगोन से नरेंद्र भटोरे की रिपोर्ट)