मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khargone Newborn Baby: खरगोन में फिर ममता शर्मसार! झाड़ियों में रोता हुआ मिला नवजात

Khargone Newborn Baby Found खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।  गोगांव थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां अपने कलेजे के टुकड़े को झाड़ियों में फेंककर (Khargone Newborn...
01:35 PM Oct 18, 2024 IST | MP First

Khargone Newborn Baby Found खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।  गोगांव थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां अपने कलेजे के टुकड़े को झाड़ियों में फेंककर (Khargone Newborn Baby Found in Bushes) फरार हो गई। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जब नवजात के रोने की आवाज सुनी तो झाड़ियों की ओर गए, जहां बच्चा जमीन पर पड़ा हुआ था। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

खरगोन में झाड़ियों में मिला नवजात बच्चा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर, लाखी सड़क मार्ग पर एक अज्ञात नवजात को सड़क किनारे फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सड़क मार्ग पर पुलिया के पास झाड़ियों में एक नवजात (Khargone Newborn Baby Found) मिलने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना गोगांवा थान पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बिना देरी किए फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर नवजात के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। नवजात लड़का बताया जा रहा है।

खरगोन में मानवता शर्मसार

वहीं, मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर अब गोगांवा थाना पुलिस नवजात (Khargone Crime News) के माता-पिता का पता लगाने में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि नवजात के माता-पिता लाखी गांव के आसपास के हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले (Newborn Baby Found in Bushes) में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द नवजात के माता-पिता का पता लगा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Khajuraho Crime News: अवैध संबंध के शक में दूसरी पत्नी की हत्या, पहले भी पत्नी और बच्ची का किया था मर्डर

ये भी पढ़ें: Indore Local News: इंदौर में फोन पर बात करते समय अचानक बिल्डिंग से गिरकर टीन सेट पर जा लटकी युवती, वीडियो वायरल

Tags :
Crime in KhargoneKhargone Crime NewsKhargone Newborn Baby FoundKhargone PoliceKhargone Police ActionNewborn Baby Found in Bushesखरगोन पुलिस एक्शनखरगोन में क्राइमखरगोन में झाड़ी में नवजातखरगोन में रोड पर नवजात

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article