मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khargone News: बीजेपी सदस्यता अभियान के बैनर में छाप दी AIMIM पार्षद की फोटो, सोशल मीडिया पर लोग बना रहे मजाक

Khargone News: खरगोन। देश और प्रदेश में इस समय बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है। इसमें लोगों को बीजेपी में शामिल करके उन्हें पार्टी के बारे में बताया जा रहा है। इसी कढ़ी में खरगोन में बीजेपी के सदस्यता...
10:35 PM Sep 12, 2024 IST | MP First

Khargone News: खरगोन। देश और प्रदेश में इस समय बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है। इसमें लोगों को बीजेपी में शामिल करके उन्हें पार्टी के बारे में बताया जा रहा है। इसी कढ़ी में खरगोन में बीजेपी के सदस्यता अभियान के बैनर पोस्टर में ओवैसी पार्टी एआईएमआईएम की नगरपालिका के वार्ड क्रमांक दो की पार्षद अरुणा उपाध्याय का फोटो लगाने पर विवाद गहरा गया। बीजेपी सदस्यता के बैनर तले दूसरी पार्टी के नेता की फोटो चर्चा का विषय बन गया। लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं जिससे बीजेपी की जग हंसाई हो रही है।

एआईएमआईएम की पार्षद ने की शिकायत

एआईएमआईएम की पार्षद अरूणा उपाध्याय ने एसपी ऑफिस पहुंच कर एएसपी मनोहर सिंह बारिया को लिखित शिकायत की। पार्षद ने शिकायत में छबि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। एआईएमआईएम की पार्षद अरूणा उपाध्याय ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को भी शिकायत की है। पार्षद का आरोप है की भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी ने शहर में जगह-जगह बीजेपी सदस्यता अभियान के बैनर पोस्टर में बीजेपी के पार्षदों की फोटो के साथ मेरे फोटो लगाए हैं।

बीजेपी मेरी छवि खराब कर रही

अरूणा उपाध्याय ने कहा कि वे एआईएमआईएम पार्टी की सदस्य हैं। मैने चुनाव भी अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर जीता है। साथ ही मैं एआईएमआईएम की एक्टिव सदस्य भी हूं। बीजेपी के सदस्यता अभियान के बैनर तले मेरी फोटो लगाने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे मेरी किरकिरी हो रही है। इधर नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी का कहना है कि अरूणा उपाध्याय हमारी पार्टी की सदस्य नहीं हैं। बैनर छापने वाले ने त्रुटिवश एआईएमआईएम पार्षद की फोटो छाप दी थी। यह भूलवश गलती से हुआ है। वहीं, मामले पर एएसपी मनोहर ह बारिया ने बताया कि पार्षद ने आवेदन दिया है, जिसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: अतिथि शिक्षिका को रीजॉइनिंग कराने के लिए प्राचार्य ने रखी जिस्मानी संबंध की डिमांड, छात्राओं पर भी बुरी नियत

Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Tags :
AIMIMAIMIM councillor Aruna UpadhyayASP Manohar Singh BariaBJP Membership CampaignBJP membership driveBJP Sadasyta AbhiyanKhargone NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJP Membershipmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsMunicipal President Chhaya JoshiPolitics newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article