मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khargone News: 50 साल के गुजराती बाबा की अनोखी साधना, दो चम्मच जल पर नौ दिन मिट्टी में दबकर साधना

Khargone News: खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर महेश्वर विकासखंड के करौंदिया गांव में 50 वर्षीय गुजराती बाबा ने नवरात्रि पर अनोखी साधना शुरू की। यह तपस्या दशहरे तक चलेगी और इस दौरान बाबा अन्न त्याग कर केवल...
07:58 PM Oct 10, 2024 IST | MP First

Khargone News: खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर महेश्वर विकासखंड के करौंदिया गांव में 50 वर्षीय गुजराती बाबा ने नवरात्रि पर अनोखी साधना शुरू की। यह तपस्या दशहरे तक चलेगी और इस दौरान बाबा अन्न त्याग कर केवल दो चम्मच जल ग्रहण कर देवी की उपासना में लीन रहेंगे। दरअसल, बाबा ने यहां जवारा समाधि ली है। इस समाधि में शरीर को मिट्टी में दबाकर उस पर गेहूं के ज्वारे बोए जाते हैं। बाबा बताते हैं कि मां भगवती की कृपा से 100 किलोमीटर के क्षेत्र तक इन ज्वारों की हरियाली बनी रहती है।

विश्व कल्याण के लिए साधना

श्रद्धालुओं ने बताया बाबा इस अनोखी साधना के माध्यम से जगत कल्याण, व्यसन मुक्ति और सनातन धर्म की एकता के लिए देवी आराधना कर रहे हैं। 3 अक्टूबर को हवन पूजन के बाद यह समाधि ली थी, जो 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पूरी होगी। बाबा, समाधि के दौरान केवल एक-दो चम्मच पानी पीते हैं ताकि शरीर की नशे सूख न जाएं और जीवन ऊर्जा बनी रहे।

कर चुके कई समाधि

गुजराती बाबा का नाम जगदीशानंद गुरु कल्याणदास महाराज है। वे पिछले 33 वर्षों से देवी साधना में लीन हैं। बाबा अब तक देशभर में 24 से 25 समाधियां ले चुके हैं। इसकी शुरूआत हिमालय से शुरुआत हुई और गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी समाधि ली है। बाबा का लक्ष्य है कि वे देश के हर राज्य में तीन समाधियां लें। बाबा का लक्ष्य सिर्फ जनकल्याण और विश्वकल्याण है। ऐसे संत के दर्शन हमारे देश में कम ही देखने को मिलते हैं। बता दें कि भारत देश कई तरह के योगियों, संतों, महात्माओं के चमत्कारों से ओत-प्रेत रहा है।

यह भी पढ़ें:

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

MP Shahdol News: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों किसानों के खेतों में नहीं उगी फसल, सर पर चढ़ा बैंकों का कर्जा

Tags :
Dharmik NewsDrink two spoons of water and meditate for nine daysFestival of JawareKhargone NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnavratri 2024penanceUnique sadhana of 50 year old babaworship of goddessएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article