Khargone Road Accident: खरगोन में भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 अन्य घायल
Khargone Road Accident खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार ( 24 जुलाई को) देर रात भीषण सड़क हादसे में एक चौकी प्रभारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही खरगोन के एसपी एएसपी फौरन जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खरगोन में दर्दनाक हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रात्रि गस्त के दौरान पुलिस मोबाइल वैन की ट्रक से हुई भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बमनाला चौकी के प्रभारी संजय पांडेय की इंदौर ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि, वाहन सवार 2 आरक्षक इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस मोबाइल वैन की ट्रक से भिड़ंत
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा और एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल जिला अस्पताल पहुंचे। एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भीकनगांव थाने की बमनाला पुलिस चौकी से करीब 2 किलोमीटर दूर रात्रि गश्त के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में घायल बमनाला चौकी प्रभारी संजय पांडेय की मौत इंदौर ले जाने के दौरान ही हो गई।
सिर में गंभीर चोट लगने के चलते इंदौर किया गया था रेफर
एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि, सिर में चोट के चलते गंभीर घायल चौकी प्रभारी संजय पांडेय को इंदौर रेफर किया गया था। वहीं, कॉन्स्टेबल विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: लगातार बारिश के बाद धसान नदी उफान पर, सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए
ये भी पढ़ें: Indore Love Jihad Case: पहचान छिपाकर होटल में हिंदू महिला के साथ मिला मुस्लिम युवक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा