मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khargone Road Accident: ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर में 2 यात्री की मौत, 20 घायल, 10 की हालत गंभीर

Khargone Road Accident खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया है। कसरावद थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर के पास ट्रक और बस की टक्कर में 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।...
10:49 AM Jun 19, 2024 IST | Amit Jha

Khargone Road Accident खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया है। कसरावद थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर के पास ट्रक और बस की टक्कर में 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ओवर स्पीड के चलते हुआ हादसा!

बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। लेकिन, कसरावद के पास बस, ट्रक से जा टकराई। यह हादसा कसरावद-भीलगांव के बीच मोड़ पर हुआ। बस में सवार यात्रियों ने बताया, "बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। बस की स्पीड भी काफी तेज थी और बस में ड्राइवर का दूसरे ड्राइवर से आपस में झगड़ा भी चल रहा था। "

टक्कर के बाद बस और ट्रक के परखच्चे

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए।  वहीं, ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला गया। ड्राइवर की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी। आनन-फानन में स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

हादसे में 2 लोगों की मौत, कई घायल

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, एडिशनल एसपी, एसडीओ और पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। खरगोन के एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने कहा, "ट्रक और बस के बीच टक्कर की खबर सामने आई है। इस हादसे में अभी तक 2 लोग की जान गई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल खरगोन रेफर किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।"

ये भी पढ़ें: MP Pre-Monsoon Activity: प्रदेश के 22 जिलों में आज आंधी-बारिश तो कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें: 'घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं', 'मंडला में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

Tags :
Bus Truck collisionKhargone NewsKhargone Road AccidentMP Latest NewsMP newsMP Road Accident

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article