मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khargone Road Accident: खरगोन में सड़क हादसा, 2 की मौत, 21 घायल

खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के जिरभार के पास एक अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा 21 लोग घायल हो गए।
05:44 PM Dec 27, 2024 IST | MP First

Khargone Road Accident: खरगोन। खरगोन जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा 21 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रहे पिकअप वाहन को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

चरण पादुका पूजन और भंडार में भाग लेकर लौट रहे थे श्रद्धालु यात्री

अब तक मिली जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के जिरभार के पास एक अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप में श्रद्धालु यात्री बैठे हुए थे जो भट्टयान स्थित सियाराम बाबा के आश्रम में आयोजित चरण पादुका पूजन और भंडारे में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे (Khargone Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

गंभीर घायलों को भेजा खरगोन जिला अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों तथा स्थानीय प्रशासन ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़िया भिजवाया। यहां नौ घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें खरगोन जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पिकअप में सवार सभी यात्री सालाखेड़ी गांव के निवासी थे।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

MP Dhan Kharidi Scam: धान खरीदी में फर्जीवाड़ा, रीवा रियासत के महाराजा मार्तण्ड सिंह के मृतक भाई के नाम कराया फर्जी पंजीयन

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :
Khargone city NewsKhargone NewsKhargone Road AccidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Road AccidentRoad accident in Khargoneएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article