Khargone Suicide News: मोबाइल चलाने से रोका तो नाराज छात्र ने कर ली आत्महत्या

12वीं कक्षा के एक छात्र को क्लास रूम में फोटो लेने व मोबाइल चलाने से रोका तो नाराज छात्र ने जाम गेट से छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
khargone suicide news  मोबाइल चलाने से रोका तो नाराज छात्र ने कर ली आत्महत्या

Khargone Suicide News: खरगोन। आजकल मोबाइल की लत कितनी आत्मघाती हो गई है, इसका एक बड़ा उदाहरण खरगोन में देखने को मिला। यहां 12वीं कक्षा के एक छात्र को क्लास रूम में फोटो लेने व मोबाइल चलाने से रोका तो नाराज छात्र ने जाम गेट से छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। छलांग लगाने से पहले छात्र के दोस्तों व अन्य लोगों ने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं माना और कूद गया। मृतक छात्र जाम गेट से 18 किमी दूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड़ छात्र में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत था। 17-वर्षीय छात्र का नाम राज ओसारी पिता राजू ओसारी था तथा वह काकड़खोदरी भकलाय का रहने वाला था।

आत्महत्या के पहले परिजनों को फोन कर दी सूचना

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों एवं मृतक छात्र राज ओसारी के जीजा राजा निवासी सोमाखेड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे मेरे साले ने फोन लगाकर सूचना दी कि आप मम्मी-पापा को लेकर जाम गेट पर आ जाओ। मैं जाम गेट से कूदकर आत्महत्या करूंगा। मृतक छात्र के जीजा ने उससे बहुत पूछा लेकिन उसने कोई कारण नही बताया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मंडलेश्वर पुलिस ने प्रकरण (Khargone Suicide News) दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

परिजन, दोस्तों और सुरक्षाकर्मियों ने समझाया, लेकिन नहीं माना

छात्र के फोन से डरे हुए जीजा व अन्य परिजन तुरंत जाम गेट पहुंचे तथा छात्र राज ओसारी को बहुत समझाया। परिजनों के साथ ही दोस्तों तथा वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे समझाया परन्तु वो पास नहीं आने की धमकी देता रहा। उसकी धमकी से डर कर लोग उसके पास नहीं गए और न ही उसने आत्महत्या का कोई कारण बताया। इसी दौरान मोबाइल रखकर वह अचानक ही नीचे कूद गया। छात्र के कूदने के बाद उसे खाई से निकाल कर तत्काल मंडलेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही आसपास के समाज के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक छात्र के पिता राजू ने बताया कि वह एकलौता पुत्र था, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, समझ में नही आ रहा है। मंडलेश्वर पुलिस ने भी इस संबंध में मामला (Khargone Suicide News) दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: जिला बदर आरोपी ने महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी धमकी, पुलिस पर भी उठे सवाल

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Tags :

.