मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kirti Card Harda: बेटियों वाले हैं तो बनवा लें यह कार्ड, बस, मार्केट, स्कूल, कॉलेज में 25 फीसदी तक मिलेगी छूट

Kirti Card Harda: हरदा। जिले में बेटियों के लिए एक नई शुरूआत हुई है। यहां पर प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेवा शक्ति अभियान का उद्देश्य ऐसे परिवारों को सम्मानित महसूस कराना है।
04:26 PM Jan 26, 2025 IST | Pushpendra

Kirti Card Harda: हरदा। जिले में बेटियों के लिए एक नई शुरूआत हुई है। यहां पर प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेवा शक्ति अभियान का उद्देश्य ऐसे परिवारों को सम्मानित महसूस कराना है, जिनके यहां संतान के रूप में केवल बेटियां हैं। यहां पर जिला प्रशासन के द्वारा परिवारों को कीर्ति कार्ड जारी करवाए जा रहे हैं। इस कार्ड के आधार पर ऐसे परिवार जिले के चुनिंदा स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, होटल, रेस्टोरेंट, सुपर मार्केट और किराना की दुकानों पर 25 फीसदी तक की छूट ले सकेंगे।

मिनी पंजाब के नाम से मशहूर है हरदा

हरदा को मिनी पंजाब भी कहा जाता है। इसकी वजह यहां पर खेती के लिए उपजाऊ जमीन का होना है। जिले की लिंगानुपात व्यवस्था बिगड़ने से एक चिंता भी है। यहां पर छह साल की उम्र तक के हर एक हजार बालकों की तुलना में बालिकाओं की संख्या 894 रह गई है। इस स्थिति में सुधार के लिए हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने यह अनूठी पहल की। इसके अलावा केवल बेटी होने वाले परिवार का एक डॉटर्स क्लब भी गठित किया गया।

कीर्ति कार्ड नाम से बना है आईडी

बता दें कि इस पहल से अभी तक 1300 से ज्यादा परिवार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ऐसी फैमिली के लिए एक कीर्ति कार्ड के नाम से आईडी इसू की जा रही है। योजना है कि इस कार्ड धारक को सरकारी ऑफिसों, जनसुनवाई आदि में भी प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, सुपर मार्केट, किराना स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटन केंद्रों पर इस क्लब से जुड़े लोगों को 2 से 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस अभियान से जुड़ने वाले दुकानदार, व्यवसायियों के लिए भी रेवा मित्र यह सर्टिफिकेट जारी कर रहा है। इससे वे संस्थान के बाहर इसे लगा सकें और लोगों को पता चल सके कि यहां पर कीर्ति कार्ड के तहत छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें:

Padmashri Puraskar 2025: MP की 82 वर्षीय सैली होल्कर एवं 75 वर्षीय जगदीश जोशीला को मिला पद्मश्री पुरस्कार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Republic Day 2025: देशभक्ति का रंग चढ़ा ऐसा कि आंगन में ही रोजाना फहराते हैं तिरंगा, पढ़िए राष्ट्रप्रेम की बेहतरीन कहानी

Tags :
Daughters ClubDiscount on Kirti CardEmpowerment of GirlsFamily BenefitsHarda DistrictHarda District Administrationharda newsKirti Card Hardamadhya pradeshMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdatePositive NewsspecialstoryTop NewsTrending NewsUnique Initiativeup to 25% discount availableViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article