Kisan Death Bhind: 22 वर्षीय युवा किसान की करंट लगने से मौत, दो घायल, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

Kisan Death Bhind: भिंड। मामला जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव का है। बताया जा रहा है कि मशीन से सरसों की फसल काटने के लिए किसान जा रहे थे। तभी खेतों में काफी नीचे झूल रही 11...
kisan death bhind  22 वर्षीय युवा किसान की करंट लगने से मौत  दो घायल  परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

Kisan Death Bhind: भिंड। मामला जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव का है। बताया जा रहा है कि मशीन से सरसों की फसल काटने के लिए किसान जा रहे थे। तभी खेतों में काफी नीचे झूल रही 11 केवी लाइन से ट्रैक्टर टकरा गया, जिससे 22 वर्षीय युवा किसान कृष्णकांत शर्मा निवासी मेहदोली की मौत हो गई। परिवार के ही दो अन्य भाई करंट लगने से झुलस गए। इसमें एक की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप!

मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों में काफी समय से 11 केवी की नीचे लाइन झूल रही थी। जिसकी उन्होंने पहले भी शिकायत की थी मगर बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। यदि समय रहते बिजली विभाग लाइनों को सही कर देता तो यह हादसा नहीं होता। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस!

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पंहुची। यहां मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कहा है कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। युवा की मौक के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया। गांव में भी लोग शोक में डूब गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Indore Advocates Protest: पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Ashoknagar News: प्लेटफार्म नंबर 2 पर शव की जांच करने पहुंची 3 थानों की पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड टीम!

Tags :

.