मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Banti Vivek Sahu: नकुलनाथ को पटखनी देने वाले बंटी विवेक साहू का कुछ ऐसी रहा राजनीतिक सफर, जानें एजुकेशन और राजनीतिक सफर

Banti Vivek Sahu: छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिल गया है। सबसे हाई प्रोफाइल और कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर 44 साल बाद बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट...
04:03 PM Jun 06, 2024 IST | Pushpendra

Banti Vivek Sahu: छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिल गया है। सबसे हाई प्रोफाइल और कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर 44 साल बाद बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट पर बीजेपी ने बंटी विवेक साहू को अपना कैंडीडेट उतारा तो कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया था। दोनों ही पार्टियों में जबरदस्त टक्कर रही और कई बड़े नेताओं की रैलियां भी यहां पर हुईं। हालांकि, नकुलनाथ को अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस का किला ढहाने में पीएम मोदी और अमित शाह तक ने छिंदवाड़ा में रैली की।

कुछ खास नहीं रहा सियासी सफर

बंटी विवेक साहू का राजनीतिक सफर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कई बार हार का मुंह देखा फिर चाहे वह छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव हो या जिला पंचायत का चुनाव। यहां तक कि विधानसभा चुनाव में भी वे (Banti Vivek Sahu) नाकामयाब रहे। अभी तक पार्टी को उनके नेतृत्व में सिर्फ असफलता ही मिल रही थी। वहीं उनके वक्त में गुटबाजी भी काफी हावी रही जिससे पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे दूरी बना ली थी।

मध्य प्रदेश में साल 2018 के चुनाव में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब सांसद कमलनाथ थे। कमलनाथ ने बंटी विवेक साहू (Banti Vivek Sahu) को 25 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। वहीं, 2023 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कमलनाथ को 1 लाख 32 हजार से अधिक वोट मिले थे तो विवेक साहू को 95 हजार से अधिक वोट मिले थे। कमलनाथ ने इस बार भी साहू को पटखनी दी थी।

बंटी विवेक साहू की पढ़ाई-लिखाई

विवेक साहू काफी पढ़े-लिखे नेता हैं। उन्होंने (Banti Vivek Sahu) सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से संबद्द छिंदवाड़ा कॉलेज से बी.कॉम किया। उनका परिवार खेती और बिजनेस करता आया है। बंटी साहू (Banti Vivek Sahu) भी प्रॉपर्टी डीलिंग, मकान का किराया और किराए पर वाहन के व्यापार से जुड़े रहे। बंटी साहू की दो बेटियां जिनके नाम वंशिका साहू और वाणी साहू हैं।

इतनी सम्पत्ति के मालिक हैं साहू

अगर बंटी साहू की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 35 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति बताई गई है। उनके पास 1 करोड़ 42 लाख की चल और 17 करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति है। वहीं, पत्नी के पास 2 करोड़ 93 लाख की चल और 13 करोड़ की अचल सम्पत्ति है। (Banti Vivek Sahu)

पिता ने कहा कर्म से नहीं हटे पीछे

छिंदवाड़ा सीट के बनने वाले नए सांसद बंटी विवेक साहू (Banti Vivek Sahu) के पिता नरेन्द्र साहू ने कहा कि उन्हें अपने बच्चे पर गर्व है। पिता ने बताया कि बंटी लगातार अपना कर्म करता रहा और कभी हार नहीं मानी। आखिरकार उसे मेहनत का फल मिल ही गया। उन्होंने कहा कि बंटी कॉलेज के वक्त भी राजनीति में सक्रिय रहे। इसके अलावा जब कोरोना में लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे थे तब उन्होंने बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की।

यह भी पढ़ेंः BJP Meeting in Delhi दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक, एमपी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया

मां को जीतने का था विश्वास

सांसद बंटी विवेक साहू की मां शशि साहू ने बताया कि उसे बचपन से ही सेवा करने की आदत थी। वह (Banti Vivek Sahu) बचपन में स्कूल से आने के बाद पिता की दुकान में बैठकर उनके साथ काम करता था। उसने संघर्ष करने से कभी मुंह नहीं मोड़ा और दो बार हारने के बाद भी लगातार प्रयासरत रहा। अब बंटी के जीतने पर हम सभी खुश हैं। बंटी विवेक साहू की पत्नी शालिनी साहू ने कहा कि लगातार कमलनाथ ही इस क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे इसलिए कांग्रेस का किला ढहाने के लिए ही बंटी राजनीति में आए।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Results: MP में कैसे BJP ने ढहाया कांग्रेस का किला? क्या है क्लीन स्वीप की वजह

Tags :
banti Vivek sahuBJPBJP VS CongressBreaking NewsChhindwara Lok Sabha SeatChhindwara newscongressCongress leader Nakul NathKamal NathLatest Newsmadhya pradesh politicsnews postpoliticsPolitics newsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article