Amarwara Assembly By-election: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में क्या है जनता का रुख, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर?
Amarwara Assembly By-election: छिंदवाड़ा। देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। इस चुनाव में अगर मध्य प्रदेश की बात की जाए तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। अब एक बार फिर से अमरवाड़ा उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। एमपी फर्स्ट की टीम ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आम जनता की राय ली। यहां जनता ने खुलकर अपने-अपने मत दिए।
टीम ने की लोगों से बातचीत
कुछ लोगों का कहना है कि दलबदल की राजनीति से वह काफी खफा है। 3 साल तक कांग्रेस विधायक कमलेश शाह जब विधायक थे, तब उन्होंने विकास नहीं किया तो अब बीजेपी में आकर कौन सा विकास कर लेंगे? वहीं, एक अन्य व्यक्ति द्वारा बताया गया कि केंद्र और राज्य में दूसरे पक्ष यानी बीजेपी की सरकार थी। (Amarwara Assembly By-election)
तब नियमित बजट होने के कारण उतना अच्छा विकास नहीं हो पाया। एक महिला वोटर ने बताया कि जब कांग्रेस के विधायक थे तब अमरवाड़ा में अच्छा विकास हुआ। दल-बदल के कारण वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने विकास की गति को आगे बढ़ाने की बात कही। (Amarwara Assembly By-election)
अमरवाड़ा उपचुनाव में त्रिकोणी मुकाबला
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा ने अमरवाड़ा में कांग्रेस पार्टी से तीन बार विधायक रहे कमलेश शाह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, आंचलकुंड से ताल्लुक रखने वाले धीरन शाह इनवाती को कांग्रेस ने अमरवाड़ा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। (Amarwara Assembly By-election)
10 जुलाई को होगा मतदान
लोकसभा चुनाव दल-बदल की राजनीति के चलते अमरवाड़ा विधानसभा विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए थे। बीजेपी के कमलेश का मुकाबला कांग्रेस के धीरन शाह से है। फिलहाल, 10 जुलाई को मतदान होना है।