Kritika Pawar Skating: मध्य प्रदेश की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, इंटरनेशनल चैंपियनशिप में करेगी देश का नेतृत्व

Kritika Pawar Skating: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश की एक और बेटी ने देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन कर दिया है। बुरहानपुर जिले के कानापुर की कृतिका पवार थाइलैंड में होने वाली इंटरनेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता (Kritika Pawar Skating) के लिए चयनित...
kritika pawar skating  मध्य प्रदेश की बेटी ने बढ़ाया देश का मान  इंटरनेशनल चैंपियनशिप में करेगी देश का नेतृत्व

Kritika Pawar Skating: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश की एक और बेटी ने देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन कर दिया है। बुरहानपुर जिले के कानापुर की कृतिका पवार थाइलैंड में होने वाली इंटरनेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता (Kritika Pawar Skating) के लिए चयनित हुई हैं। राज्य के एक छोटे से गांव में रहने वाली इस बेटी ने देश का मान बढ़ाते हुए एक बार फिर बेटियों पर गर्व करने को अवसर दिया है।

इंटरनेशनल लेवल पर करेंगी देश का नेतृत्व

कहते हैं, बेटियां बेटों से कम नहीं होती। बेटियां भी आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस कहावत को बुरहानपुर की कृतिका पवार ने सच कर दिखाया है। थाइलैंड के सुफानबुरी शहर में 21 व 22 सितंबर को एक अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें बुरहानपुर की कृतिका देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।

10 वर्ष की उम्र से कर रही हैं स्केटिंग, पिता हैं किसान

कृतिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित स्केटिंग कोच राजेश बुंदेला को दिया है। बता दें कि कृतिका के पिता संजीव पवार पेशे से एक किसान हैं। परिवार का मुख्य व्यवसाय खेतीबाड़ी है। संजीव बताते हैं कि उनकी बेटी कृतिका 10 वर्ष की उम्र से ही इंटरनेशनल कोच राजेश बुंदेला के मार्गदर्शन में स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं। फिलहाल कृतिका जैनाबाद गांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है। कृतिका की इस उपलब्धि पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कृतिका को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कृतिका के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

थाईलैंड के लिए रवाना होने से पहले ग्रामीणों ने किया सम्मान

थाइलैंड के लिए रवाना होने से पहले गांव में कृतिका के लिए सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। नेपानगर की पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने बताया कि स्केटिंग बेहतरीन खेल है। बच्चों को खेल में रुचि दिखानी चाहिए। साथ ही माता-पिता भी बढ़-चढ़कर बच्चों को सहयोग करें। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, हम उनके भविष्य निर्माण में अपना सहयोग जरूर दें ताकि वे अपने साहस से आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

MP Love Jihad: तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने कहा, NCERT सिलेबस दे रहा है लव जिहाद को बढ़ावा

Mohan Yadav Visit Kolkata: प. बंगाल दौरे पर CM मोहन यादव, MP में निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

Tags :

.