Kubera Pujan Bank Note Press: बैंक नोट प्रेस में कुबेर पूजन कर बीएनपी महाप्रबंधक और पुलिस अधीक्षक ने सफाई कर्मियों को बांटे कंबल

देवास स्थित बैंक नोट प्रेस में धनतेरस पर भगवान कुबेर की पूजा की गई। महाप्रबंधक और पुलिस अधीक्षक ने पूजा की और सफाई कर्मचारियों को कंबल और मिठाई बांटी।
kubera pujan bank note press  बैंक नोट प्रेस में कुबेर पूजन कर बीएनपी महाप्रबंधक और पुलिस अधीक्षक ने सफाई कर्मियों को बांटे कंबल

Kubera Pujan Bank Note Press: देवास। धनतेरस के अवसर पर पूरे देश में जहां व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं, देवास में स्थित बैंक नोट परिसर में भी बैंक नोट प्रेस परिवार ने पूजा की। बैंक के महाप्रबंधक और पुलिस अधीक्षक द्वारा भगवान कुबेर की मूर्ति की पूजा कर आरती की। बीएनपी के महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्र व पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत और चामुंडा सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जलोदिया सहित बैंक का स्टाफ मौजूद रहा।

सफाई कर्मियों को बांटे कंबल

पूजा के बाद अधिकारियों ने बैंक नोट प्रेस के सफाई कर्मियों को धनतेरस के अवसर पर मिठाई और कंबल दिए। बीएनपी के महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्र ने बताया कि प्रतिवर्ष धनतेरस पर बीएनपी परिसर में स्थित भगवान कुबेर की मूर्ति पर कर्मचारियों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। इस वर्ष भी पूजा अर्चना की गई और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। बता दें कि इस बार भी हर बार की तरह धनतेरस की काफी धूम देखी गई। बीएनपी ऑफिस में भी इसकी काफी धूम देखी गई। काफी तैयारियों के बाद लोगों ने लक्ष्मी की पूजा की।

लोगों में दिखा उत्साह

बता दें कि लोगों में धनतेरस और दीपावली की काफी धूम देखने को मिली। बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी करने में लगे हैं। हर बार की तरह इस बार भी लोकल फोर वोकल का नारा दिया गया और देसी चीजों को खरीदने पर जोर दिया गया। इस मौके पर कई जगहों पर नेता और अधिकारियों ने भी सड़क किनारे बैठे लोगों से खरीददारी कर लोगों को यही संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: Indore Rape Case: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Tags :

.