मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kubereshwar Dham Death: कुबेरेश्वर धाम में चल रही प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में जबलपुर के युवक की मौत, दो दिन में 2 व्यक्तियों ने तोड़ा दम

Kubereshwar Dham Death: जबलपुर। जिले के एक युवक की सीहोर कुबेरेश्वर धाम में चल रही प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में मौत हो गई। रविवार 2 मार्च को कथा स्थल पर अचानक भक्तों की भीड़ बढ़ने से व्यवस्थाएं लड़खड़ाने...
10:32 PM Mar 02, 2025 IST | Pushpendra

Kubereshwar Dham Death: जबलपुर। जिले के एक युवक की सीहोर कुबेरेश्वर धाम में चल रही प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में मौत हो गई। रविवार 2 मार्च को कथा स्थल पर अचानक भक्तों की भीड़ बढ़ने से व्यवस्थाएं लड़खड़ाने की बात सामने आई। जिसमें जबलपुर से पहुंचे युवक को गर्मी और उमस के कारण चक्कर आने से मौत हो गई। कुबेरेश्वर धाम में प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में बीते 2 दिनों में दो व्यक्तियों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को भी कानपुर के रहने वाले वीरेंद्र स्वरूप की मौत हुई थी।

गर्मी-उमस में चक्कर खाकर गिरे युवक की मौत

शुरूआती जानकारी के मुताबिक सीहोर कुबेरेश्वर धाम में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए जबलपुर में रहने वाला 25 वर्षीय गोलू कोष्टा भी अपने रिश्तेदारों के साथ गया था। मृतक गोलू कोष्टा जबलपुर से अपने चार दोस्तों के साथ कथा सुनने के लिए रविवार की सुबह ही कुबेरेश्वर धाम में पहुंचा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कथा स्थल पर तेज गर्मी और उमस से उसे पहले बेचैनी हुई और फिर चक्कर खाकर अचानक बेसुध होकर गिर गया। कथा स्थल पर मौजूद कुछ लोग गोलू को तत्काल हेल्थ कैम्प और और फिर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

शनिवार को भी हुई थी एक व्यक्ति की मौत

कुबेरेश्वर धाम में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने के दौरान रविवार को जबलपुर के गोलू कोष्ठा की मौत पहली घटना नहीं है। शनिवार को भी कथा स्थल पर कानपुर में रहने वाले विजेंद्र स्वरूप नामक व्यक्ति की मौत हुई थी। विजेन्द्र स्वरूप कानपुर से परिजनों और बच्चों के साथ कथा सुनने पहुंचे थे। जहां शनिवार को अचानक विजेंद्र की तबियत खराब हुई और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई थी।

भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े इंतजाम

सीहोर में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए हर दिन लाखों की तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक रविवार 2 मार्च को 10 लाख से ज्यादा भक्तों की भीड़ कथा सुनने पहुंच गई, जिससे निर्धारित व्यवस्थाएं लड़खड़ा गईं। गौरतलब है कि आयोजन में हर दिन बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के दावें किए गए थे, लेकिन तमाम दावे हवा-हवाई साबित हुए।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Congress News: अब जमीन पर काम करने वालों को ही मिलेगा कांग्रेस में पद

ये भी पढ़ें: Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’

Tags :
Death of Jabalpur youthJabalpur newsKubereshwar DhamKubereshwar Dham DeathKubereshwar Dham SehoreLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPradeep MishraSehore NewsShiv Mahapuran StoryTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article