Kumar Vishwas Programme शहड़ोल में कवि कुमार विश्वास ने बांधा समां, लोगों को खूब भाया कवि का अंदाज
Kumar Vishwas Programme शहडोल। अपने चुटीले प्रसंगों और खास अंदाज से लोगों का दिल जीत लेने वाले कवि कुमार विश्वास ने गुरुवार को एमपी के शहडोल में खूब महफिल जमाई। शहडोल कोयलांचल नगरी के बुढ़ार में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास ने अपने काव्य पाठ के दौरान राजनेताओं खूब धोया तो फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना राणावत व पूर्व मुख्यमन्त्री शिवराज की जमकर तारीफ़ की।
कुमार विश्वास को सुनकर झूमे लोग
देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय और चर्चित कवि कुमार विश्वास गुरुवार को मध्यप्रदेश के शहडोल पहुंचे। शहडोल के बुढ़ार में आयोजित कवि सम्मेलन में चार कवियों के साथ शिरकत कुमार विश्वास ने अपने खास अंदाज से लोगों को देर तक बांध के रखा। उन्होंने "कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है" इन पंक्तियों के साथ समा बांध दिया। बुढ़ार में कविता प्रेमियों ने भी कुमार विश्वास को खूब पसंद किया। उनकी हर बात पर तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंजता रहा। कई चुटीले प्रसंगों के जरिए कुमार विशावास ने मौजूदा राजनीति और राजनेताओं पर तंज कसा तो कंगना राणावत व पूर्व मुख्यमन्त्री शिवराज की जमकर तारीफ की। कवि डॉक्टर विश्वास को सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों के आलावा छत्तीसगढ़ और यूपी से भी लोग आए थे।
राम कथा से हुई शुरूआत
बता दें कि आजकल कवि कुमार विश्वास आध्यात्मिक सत्संगों में भी जाने लगे हैं। उनकी रामकथा या भागवत कथा पर जबरदस्त पकड़ है। आदिवासी बाहुल्य शहड़ोल जिले के कोयलांचल नगरी बुढार में भी कुमार विश्वास ने राम कथा प्रस्तुत किया। कुमार विश्वास से राम कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो उठे।
एक सामाजिक संस्था की ओर से हुआ था आयोजन
बता दे कि बुढ़ार कॉलेज ग्राउंड में एक सामाजिक संस्था ने विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया था। इस कवि सम्मेलन में देश के लोकप्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास के साथ कवि दिनेश बावरा, सुदीप भोला, कौशल कुसलेंद्र , एवम कवयित्री डॉ भुवन मोहिनी आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कवि डॉ विश्वास ने "कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है" इन पंक्तियों के साथ समा बांध दिया।
यह भी पढ़ें : Indore Airport Bomb Plant Threat : इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई- मेल भेजने वाले की तलाश जारी
यह भी पढ़ें : Earthquake in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के लगे जोरदार झटके, डरकर घरों से बाहर निकले लोग,