मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kumbh Special Train: महाकुंभ मेला के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनों के 26 फेरे, पढ़ें पूरी जानकारी

Kumbh Special Train: रेल प्रशासन ने महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया। यहां देखें पूरी जानकारी।
09:57 PM Dec 12, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Kumbh Special Train: जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा आगामी महाकुंभ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति एवं सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों की 26 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है।

रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेनें यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाईं जा रही हैं। इन ट्रेनों को हर सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा। इससे काफी राहत मिलेगी और मुसाफिरों को भी कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल, बता दें कि यह ट्रेंनें इस प्रकार चलाईं जाएंगी। यह 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी। (06 सेवाएं)

तो वहीं, दूसरे दिन का टाइम ऐसा होगा- 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं)

यहां रुकते हुए जाएंगी ट्रेंने

यह स्पेशल ट्रेने मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर एवं चुनार होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगीं।

सोगरिया-बनारस-सोगरिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएं)

09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। (07 सेवाएं)

09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 से 19.02.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी। (07 सेवाएं)

ऐसा रहेगा रूट

ठहराव :- अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार। बता दें कि रेलयात्री दिनांक 14.12.2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

Tags :
BOOKING ON IRCTCIRCTCJabalpur newsKumbh NewsKumbh Special TrainMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahakumbh 2025Mahakumbh Melamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNew PostNews UpdatePrayagraj MahakumbhQueen Kamlapati-Banaras-Queen KamlapatiRani Kamlapati from BanarasRani Kamlapati to BanarasSogaria To BanarasSpecial TrainSpecial Train for KumbhTrending NewsViral PostWest Central Railwayआईआरसीटीसीएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article