दिवाली पर लाड़ली बहनों को मिल सकता है CM का खास तोहफा, जानिए बैंक अकाउंट में कब आएंगी 'लक्ष्मी'?
Ladli Behna Yojana Installment भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करती है। इसी महीने 5 अक्टूबर को मोहन सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश की मोहन सरकार दिवाली से पहले प्रदेश की लाड़ली बहनों को खास तोहफा दे सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि मोहन सरकार दिवाली से पहले 27 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 18th Installment) जारी कर सकती है।
कब जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त?
जानकारी के मुताबिक, मोहन सरकार दिवाली के पहले 27 अक्टूबर को प्रदेश की लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में 18वीं किस्त के 1250 रुपए जारी कर सकती है। अगर दिवाली से पहले राशि जारी नहीं होती तो 5 नवंबर को लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि, जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त (How to Apply for Ladli Behna Yojana) कब जारी होगी। बता दें कि, रक्षाबंधन के अवसर पर शगुन के रूप में 250 रुपए बहनों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में संभावना है कि दिवाली के चलते इस बार भी मोहन सरकार लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर कर सकती है।
राशि कैसे चेक करें?
- बैंक अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं, इसे चेक करने के लिए लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद दूसरे पेज पर आने के बाद अपना आवेदन नंबर भरें।
- कैप्चा कोड को भरने के बाद, मोबाइल पर आए OTP भरने के बाद वेरीफाई कर लें।
- OTP वेरीफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक कर अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indore News: पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है लेकिन उनकी मां को नही- कैलाश विजयवर्गीय