मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime: इंदौर में लेडी डॉन सपना साहू फिर सक्रिय ! ब्लैकमेल कर बना रही कारोबारियों को निशाना

Indore Crime: इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में इंदौर की पलासिया पुलिस ने पिछले दिनों एक स्टील कारोबारी सजल मित्तल के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं...
04:17 PM Jun 21, 2024 IST | Prashant Dixit

Indore Crime: इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में इंदौर की पलासिया पुलिस ने पिछले दिनों एक स्टील कारोबारी सजल मित्तल के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते ही इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की थी। इसी दौरान सजल मित्तल के पिता ने पलासिया पुलिस को इस बात की जानकारी दी की रेप का प्रखंड दर्ज करवाने वाली पीड़िता सहित एक लेडी डांस सपना साहू दो करोड रुपए की राशि की डिमांड कर रही है।

लेडी डॉन सपना साहू सक्रिय

इस पूरे मामले में पुलिस ने कारोबारी सजल मित्तल के पिता (Indore Crime) की शिकायत पर लेडी डान के नाम से मशहूर सपना साहू सहित सात लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तो वहीं पुलिस ने पिछले दिनों लेडी डॉन सपना साहू पर 3000 का इनाम भी घोषित कर दिया है। उसकी तलाश में पुलिस (Indore Crime) के द्वारा विभिन्न जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। इंदौर में सपना साहू के अपराध के ग्राफ की बात करें, तो उसके खिलाफ पहला अपराध एरोड्रम थाने पर दर्ज हुआ था, उसके खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी को बंधक बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया था, उसके बाद एक के बाद एक लेडी डान सपना साहू का अपराध का ग्राफ इंदौर (Indore Crime) में दिन पर दिन बढ़ता गया।

कारोबारी को ब्लैकमेल करती

उसने इसी तरह से कई कारोबारी को ब्लैकमेल सहित अलग-अलग तरह से धमका कर लाखों रुपया कमाया है। वही सपना साहू का जहां अपराध का ग्राफ बढ़ रहा था, तो वहीं उसके परिजनों से उसकी लगातार लड़ाई चल रही है, उसके पति विनोद से किसी बात को लेकर उसका विवाद है। वही बताया जा रहा है, कि सपना साहू को उसके पति ने उसकी अपराधीक घटनाओं के चलते छोड़ दिया है। सपना साहू की अपराधिक गतिविधियों में किसी तरह की कोई रुकावट सामने नहीं आ रही है। अब इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सपना साहू का नया गिरोह सामने आया है। जिसमें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। सपना साहू ने गिरोह में युवतियों को शामिल किया हुआ है, इन युवतियों के माध्यम से वह इंदौर शहर के साथ ही मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी से पहले संपर्क करती है।

युवतियों के माध्यम से दोस्ती

इन युवतियों के माध्यम से दोस्ती करवा कर कारोबारी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करती है। इंदौर में जिस तरह की घटना सामने आई उसमें भी इसी तरह की बातें सामने आ रही है। वहीं ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सपना साहू के गिरोह में कई युवतियां है। जो उसके कहने पर इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश और इंदौर शहर के बड़े कारोबारी से दोस्ती करती है। फिर उनके साथ संबंध बनाकर उनपर रेप का प्रकरण दर्ज करवा कर ब्लैकमेल करती है, फिलहाल पुलिस ने सपना साहू को गिरफ्तार करने को लेकर ₹3000 का इनाम घोषित किया हुआ है, पुलिस के अनुसार जल्द ही पूरे मामले में आरोपी सपना साहू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके गिरफ्त में आने के बाद ही पूरे मामले में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के लगे जोरदार झटके, डरकर घरों से बाहर...

यह भी पढ़े: श्रीनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा योग दिवस

Tags :
Don Sapna Sahu Target BusinessmenIndore CrimeLady don Sapna SahuSapna Sahuइंदौर क्राइमडॉन सपना साहू टारगेट बिजनेसमैनलेडी डॉन सपना साहूसपना साहू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article