मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MBBS Admision Fraud: एमबीबीएस में एडमिशन के नाम हुई लाखों की ठगी, राजस्थान पुलिस पहुंची धनपुरी

MBBS Admision Fraud: शहडोल। एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर राजस्थान के एक युवक से लाखों रूपए की ठगी हो गई।
08:50 PM Feb 01, 2025 IST | Pushpendra

MBBS Admision Fraud: शहडोल। एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर राजस्थान के एक युवक से लाखों रूपए की ठगी हो गई। ठगी करने वाला युवक शहडोल जिले के धनपुरी का रहने वाला है। पैसा लेने के बाद भी जब युवक ने एमबीबीएस में एडमिशन नहीं कराया तो युवक ने राजस्थान पुलिस से मामले की शिकायत की। इसकी जांच करने के लिए राजस्थान की पुलिस शहडोल जिले के धनपुरी थाने पहुंची। मामले की जांच कर रही इस टीम में तीन सदस्य हैं।

एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर लाखों ठगे

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के डोंगरपुर के रहने वाले मुकेश पाटीदार ने राजस्थान की चितरी थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह एमबीबीएस का कोर्स करना चाह रहा था। एडमिशन कराने के लिए धनपुरी के रहने वाले युवक शुभम सिंह से उसका संपर्क हुआ। शुभम सिंह ने मुकेश को बताया कि उसका एडमिशन किर्गिस्तान में हो सकता है। इस बात पर धनपुरी निवासी शुभम सिंह ने मुकेश पाटीदार से 6 लाख रुपए ले लिए और एडमिशन की तारीख निकालने के बाद भी उसने युवक को गुमराह किया। उसने कहा कि कुछ दिनों के अंदर तुम्हारा एडमिशन हो जाएगा। काफी समय गुजारने के बाद जब युवक का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हुआ तो उसने राजस्थान की चितरी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

धनपुरी पहुंची पुलिस

राजस्थान के डोंगरपुर जिले के चितरी थाना पुलिस की 3 सदस्यई टीम धनपुरी थाने पहुंच मामले की जांच कर रही है। धनपुरी पहुंची पुलिस ने बताया कि शुभम सिंह का पता लगाया जा रहा है। सहायक उप निरीक्षक बलभद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 6 लाख की ठगी का है। हमारे पास शिकायत आई है, जिसकी जांच के लिए हमारी टीम यहां पहुंची है। धनपुरी के रहने वाले शुभम सिंह की तलाश की जा रही है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर मुकेश पाटीदार से रुपए लिए गए और उसका एडमिशन भी नहीं कराया गया। कुछ पैसे नगद और कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराए गए। इसका रिकॉर्ड शिकायतकर्ता ने पुलिस के सामने प्रस्तुत किया, जिस आधार पर मामले की पड़ताल जारी है।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Fraud News: जबलपुर के बिल्डर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, FIR दर्ज हुई तो फरार हुआ

Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

Tags :
Admission in MBBScheating of lakhsChitri police stationCrime NewsDhanpuri police stationDungarpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMBBS Admision Fraudmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdor newsthe youth did not return the money takenTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article