मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Land Dispute Guna: कभी साथ बैठकर एक ही थाली में खाया खाना, जमीन के लिए भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला

Land Dispute Guna: गुना। मामला आरोन थाना क्षेत्र के बमूरिया गांव का है, जहां जमीनी विवाद में एक भाई दूसरे भाई का दुश्मन बन गया।
08:58 PM Dec 28, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Land Dispute Guna: गुना। मामला आरोन थाना क्षेत्र के बमूरिया गांव का है, जहां जमीनी विवाद में एक भाई दूसरे भाई का दुश्मन बन गया। कहते हैं कि भाई-भाई अगर साथ हैं तो दुनिया की कोई ताकत परिवार को हरा नहीं सकती। लेकिन, आज के इस कलयुग में अपने ही अपनों की जान के दुश्मन होते हैं। जमीन के विवाद में पहले भी कई लोगों ने अपना परिवार खोया है। जानते हैं पूरा मामला।

जमीनी विवाद में जानी दुश्मन

बता दें कि जमीनी विवाद ने एक परिवार को इस तरह तोड़ दिया की दो भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जब भाई-भाई के रिश्ते में दुश्मनी हो जाए तो उनसे बड़ा दुश्मन भी कोई नहीं होता। यहां 59 वर्षीय मलखान अहिरवार ने अपने सगे भाई रतनलाल पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। मलखान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मलखान का कहना है कि रतनलाल के हिस्से में एक बीघा जमीन अधिक है। इसे बराबर बांटने की मांग पर रतनलाल ने गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया।

जमीन के लिए खून के प्यासे

इस हमले में मलखान के बाएं हाथ, अंगुलियों, पैर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। घटना के समय मलखान के बेटे राजाराम और बहू अनीता ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई। जाते-जाते रतनलाल ने धमकी दी कि अगर जमीन का हिस्सा फिर मांगा तो जान से मार देगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। घायल मलखान को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी रतनलाल को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर

ये भई पढ़ें: Money Laundering Case: सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सौरभ-चेतन पर मनी लॉड्रिंग का केस 

Tags :
Aaron Police StationBamuria Villagebrother attacks brotherCrime Newsfamily feudGuna NewsLand disputeLand Dispute Gunaland divisionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article