Land Dispute Guna: अपनी जमीन के लिए परिवार को करना पड़ रहा संघर्ष, कलेक्ट्रेट जहर लेकर पहुंचा परिवार

Land Dispute Guna: गुना। जिले के आरोन इलाके में एक परिवार अपनी जमीन पर कब्जे की समस्या लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा।
land dispute guna  अपनी जमीन के लिए परिवार को करना पड़ रहा संघर्ष  कलेक्ट्रेट जहर लेकर पहुंचा परिवार

Land Dispute Guna: गुना। जिले के आरोन इलाके में एक परिवार अपनी जमीन पर कब्जे की समस्या लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा। इस परिवार का आरोप है कि उनके 11 बीघा जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उन्हें खेती करने से रोक रहे हैं।
इस समस्या से परेशान होकर परिवार के सदस्य जहर की गोलियां भी साथ लेकर कलेक्ट्रेट आए और कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे सभी जहर खा लेंगे।

कलेक्ट्रेट में जहर लेकर पहुंचा परिवार

पीड़ित परिवार अपने हाथों में पोस्टर भी लिए हुए थे, जिन पर लिखा था- न्याय दो या आत्महत्या की अनुमति दो। जानकारी के मुताबिक यह मामला आरोन इलाके के तमेडी गांव का है। यहां रहने वाली नन्नी बाई बंजारा का कहना है कि उनके पड़ोसी और कुछ सरकारी कर्मचारी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने नन्नी बाई को धमकाया भी है और उन्हें खेती करने से रोका है। नन्नी बाई ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उन्हें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला।

कलेक्टर ने दिया न्याय का भरोसा

पीड़ित परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है। फिलहाल, इस तरह के घटनाक्रम को देखते हुए कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोन तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए। अब देखना होगा कि कलेक्टर के आदेश के बाद इस मामले का क्या हल निकलता है और क्या नन्नी बाई और उनके परिवार को न्याय मिल पाता है?

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

Tags :

.