मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Land Dispute Shivpuri: खेत के विवाद में सरपंच के परिवार पर हमला, एक की मौत, 18 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

Land Dispute Shivpuri: शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में खेत की मेढ़ और रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया।
03:26 PM Jan 12, 2025 IST | MP First

Land Dispute Shivpuri: शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में खेत की मेढ़ और रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के माखन राजपूत और उसके परिवार ने सरपंच राजा भैया गुर्जर और उनके परिवार पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने माखन राजपूत समेत 18 आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया।

सरपंच के परिवार पर हमला

कांकर पंचायत के सरपंच राजा भैया गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम वे अपने भाई वीरेन्द्र गुर्जर, भतीजे हरिओम गुर्जर, मौसा राधाकृष्ण गुर्जर और उनके बेटे सतेन्द्र गुर्जर के साथ खेत पर मौजूद थे। इस दौरान गांव के माखन राजपूत अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पहुंचा और रंजिशन हमला कर दिया। सरपंच के मुताबिक, माखन राजपूत ने पहले भी खेत की मेढ़ और रास्ते को लेकर 2011 और 2018 में उनके परिवार पर हमले किए थे।

'खत्म कर देंगे' कहते हुए बरसाई लाठियां -

हमलावरों ने सरपंच के परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 'तुम्हें आज खत्म कर देंगे।' इसके बाद माखन राजपूत और उसके परिवार के शिवम्, हरेन्द्र, हीरेन्द्र, राजवीर, शिवराज, निहाल और अभिषेक राजपूत ने मिलकर डंडों से बेरहमी से मारपीट की। राजा भैया और उनके भाई वीरेन्द्र किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। लेकिन, राधाकृष्ण गुर्जर, उनका बेटा सतेन्द्र, अभिषेक गुर्जर और हरिओम गुर्जर को हमलावरों ने घेरकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हमलावर पीड़ितों को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, राधाकृष्ण गुर्जर की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। बाकी तीन घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज ग्वालियर के एक अस्पताल में चल रहा है।

सरपंच ने पुलिस से की न्याय की मांग

सरपंच राजा भैया गुर्जर ने कहा कि माखन राजपूत पहले भी उनके परिवार पर हमले कर चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी पहले से थी। लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय पर कार्रवाई होती तो यह घटना टल सकती थी। सरपंच ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि इस मामले में माखन राजपूत समेत 18 लोगों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिजनों ने किया चक्काजाम

जानकारी के मुताबिक आज रविवार को पुलिस ने राधा कृष्ण गुर्जर के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा था। लेकिन, परिजनों ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया। भीम आर्मी के दिनेश जोराठी और आजाद समाज पार्टी के सुरेंद्र राजे सहित पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही आरोपियों द्वारा की गई करीब 40 बीघा अतिक्रमण की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। वहीं, आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। बता दें कि मौके पर करैरा एसडीओपी शिव नारायण मुकाती सहित नरवर और सीहोर थाना का पुलिस बल मौजूद है।

ये भई पढ़ें: Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में क्या हुई बातचीत, सियासती माहौल गर्म?

ये भी पढ़ें: Passport Office Inauguration: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन, विधायक बोले- पहले पवित्र स्थान देखें

Tags :
attack on sarpanch's familyCrime NewsFarm disputeKankar VillageLand Dispute ShivpuriMakhan Rajputone deadSarpanch Raja Bhaiya GurjarSehore Police StationShivpuri NewsTop NewsTrending NewsViral NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article