मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Land Jihad Shivpuri: करोड़ों की सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा, प्रशासन मौन, कब्जा हटवाने की मांग पर अड़े विहिप-बजरंग दल

Land Jihad Shivpuri: शिवपुरी में वीएचपी और बजरंग दल ने लैंड जिहाद के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरूआत करते हुए धरना शुरू किया।
06:09 PM Dec 16, 2024 IST | MP First

Land Jihad Shivpuri: शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर आज सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने लैंड जिहाद के विरोध में अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरूआत करते हुए कलेक्ट्रेट परिषर के बाहर धरना शुरू किया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था कि मुस्लिम समुदाय द्वारा लैंड जिहाद के माध्यम से जिले की बेशकीमती शासकीय जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। कब्जाई जमीन के माध्यम से लव जिहाद और नशे सहित अनेक प्रकार के अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में 28 दिन पहले एक ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से लैंड जिहाद के तहत कब्जाई गई जिले भर की बेशकीमती शासकीय जमीन पर से यह कब्जा हटवाने की मांग की गई थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

सरकारी जमीन पर लैंड जिहाद

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राम सिंह यादव ने बताया कि जिले भर में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा लैंड जिहाद के तहत योजनाबद्ध तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। बीते साल शहर के झांसी रोड स्थित ईदगाह के पास शासकीय भूमि पर कमेटी ने अवैध रूप से कब्जा कर कई दुकानों का निर्माण और बाउंड्री बॉल का निर्माण कर लिया था। हालांकि, विश्व हिंदू परिषद औऱ बजरंग दल के दखल के बाद प्रशासन द्वारा दुकानों को तुडवा दिया गया था। लेकिन आज दिनांक तक दुकानों का मलबा नहीं हटाया गया। प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बाउंड्री भी नहीं कराई।

इन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज धरने के माध्यम से शहर के ईदगांव के पास शासकीय भूमि पर पड़े मलवे को हटाने सहित उक्त भूमि को प्रशासन द्वारा पूरे तरीके से कब्जे में लेने की मांग की गई। साथ ही शहर के भैंरो बाबा टेकरी पर संचालित अवैध अतिक्रमण कर ईंट-बजरी, काफड़ों और महिला थाने के पास दरगाह बना कर सरकारी भूमि पर कब्जा हटवाने की प्रमुखता से मांग की गई। उन्होंने बताया कि इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में भी सरकारी जमीन पर बिना स्वीकृति कब्जा कर कब्रिस्तान बना लिया गया।

खनियाधाना कस्बे में भी सरकारी जमीन पर अवैध गुमठियों को रखकर कब्जा कर अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। इसी प्रकार खनियाधाना के सोन्हर गांव में मंदिर की भूमि पर विशेष वर्ग के युवक ने कब्जा कर मंदिर की भूमि पर दुकान का निर्माण करके रखा हुआ है। करैरा के सीहोर में भी इसी प्रकार लैंड जिहाद करते हुए सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया। आज उक्त सभी शासकीय भूमि से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।

आश्वासन के बाद धरना हुआ खत्म

बता दें कि आज सुबह से विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ने लैंड जिहाद के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया। हालांकि, दोपहर बाद धरना आश्वासन के बाद ख़त्म कार दिया गया। बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा सात दिन के भीतर विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की सभी मांगों को पूरा करते हुए शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई। इसके चलते धरना फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

Appointment Board President: बीजेपी ने निर्वाचित किए नए मंडल अध्यक्ष, MP First पर देखें लिस्ट

MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल

Tags :
Bajrang DalCrime NewsIllegal occupation of government landland jihadLand Jihad Shivpuriprotest at collectorateShivpuri NewsTop NewsTrending NewsViral PostVishwa Hindu Parishad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article