मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Land Mafia Neemuch: किसान की जमीन को सरकारी बताकर किया सौदा, दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित परिवार

Land Mafia Neemuch: नीमच। जमीनों पर कब्जा, फर्जी रजिस्ट्री और उन्हीं जमीनों की सौदेबाजी का मामला सामने आया है। एक किसान की जमीन को सरकारी बताकर दबंगों ने उसे बेच दिया।
03:17 PM Jan 07, 2025 IST | MP First

Land Mafia Neemuch: नीमच। जमीनों पर कब्जा, फर्जी रजिस्ट्री और उन्हीं जमीनों की सौदेबाजी का मामला सामने आया है। इसकी शिकायतें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों तक पहुंचने के बाद ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाइयां भी होती है। निजी जमीन को हेरफेर करके बेचने से जुड़ा ऐसा ही एक और मामला नीमच जिले से सामने आया है।

दूसरे की जमीन का एग्रीमेंट कराकर बेच दी

कुछ दंबग लोगों ने एक व्यक्ति की निजी जमीन को महज एग्रीमेंट कराकर उसी के आधार पर बेच दिया। मामले की शिकायत भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों तक पहुंची है, जिसकी जांच भी अधिकारियों द्वारा की जा रही है। यह पूरा मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ी पानेरी का है। जमीन में हेरफेर से जुड़े इस पूरे मामले के संबंध में ग्राम बोरखेड़ी पानेरी निवासी कन्हैयालाल पिता कल्याण सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि, गांव में उनकी खसरा नंबर- 775 (3 आरी) जमीन है। इसे रामपुरिया वाले बलवंत उर्फ बल्लू (सरपंच) बंजारा और बोरखेड़ी पानेरी निवासी दिनेश पिता राधेश्याम शर्मा ने फर्जी स्टाम्प के आधार पर गांव बोरखेड़ी पानेरी के ही समरथ पिता जगदीश खारोल को बेच दी। इस फर्जीवाड़े में बल्लू सरपंच ने कन्हैयालाल की जमीन को सरकारी बताकर उसका सौदा कर दिया। फिर मेरी ही जमीन पर उक्त दबंगाईयों ने कब्जा भी कर लिया।

पीड़त खा रहा दर-दर की ठोकरें

कन्हैयालाल ने आगे बताया कि जब दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया और हम मौके पर बातचीत करने पहुंचे तो इन्होंने कन्हैयालाल व उनके परिवार के लोगों के साथ डंडों से जमकर मारपीट की। फिर जब नीमच सिटी थाने में परिवार के सदस्य शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस द्वारा हमारी शिकायत दर्ज ना करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले बल्लू सरपंच और समरथ को फरियादी बनाते हुए हमारे खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली।

मदद की लगाई गुहार

कन्हैयालाल द्वारा अधिकारियों को दिए गए शिकायती आवेदन में यह भी बताया कि उक्त भूमि वर्षों से उनकी ही है। जिसके नियमानुसार दस्तावेजों के रूप में बाकायदा पूरी जमीन की रजिस्ट्री भी है। कन्हैयालाल लगातार अधिकारियों के पास अपनी जमीन को बचाने और दबंगाईयों से मुक्त कराने की गुहार लगा रहे हैं। कन्हैयालाल का कहना है कि जब जिला कलेक्टर और एसपी के नाम जमीन कब्जाने वाले दबंगाइयों की शिकायत की गई तो यह यह पूरा मामला राजस्व में भी पहुंचा। यहां अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

ये भी पढ़ें: Sagar Mandir Vivad: मंदिर मामले में जमीन को लेकर आखिर निर्णय क्या हुआ है जानिए?

ये भी पढ़ें: Dewas News: मुकेश लोंगरे के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला की मौत, घर में लटका मिला शव!

Tags :
Crime Newsdid the deal by saying it was government landLand Mafia NeemuchMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsneemuch newsThe bullies sold the farmer's landTop NewsTrending NewsVillage Borkhedi PaneriViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article