मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Land Mafia: अपनी जमीन भूल जाओ और मुझे रजिस्ट्री कर दो, दबंग ने ग्रामीणों को दी धमकी!

Land Mafia: गुना के पिपरौदा खुर्द गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पास के गांव मावन के निवासी ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
10:16 PM Dec 31, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Land Mafia: गुना। जिले के कैंट क्षेत्र के पिपरौदा खुर्द गांव में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पास के गांव मावन के निवासी ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। घटना 25 दिसंबर की है, जब आरोपी रविन्द्र कुशवाह ट्रैक्टर लेकर आया और ग्रामीणों की जमीन पर बनी बाउंड्री को तोड़ दिया।

जबरदस्ती कब्जा कर रहे दबंग

ग्रामीणों ने बताया कि 23 साल पहले उन्होंने गुना के पिपरौदा खुर्द में प्लॉट खरीदे थे और उनकी सुरक्षा के लिए सीमेंट के पोल और तार फैंसिंग करवाई थी। लेकिन, आरोपी रविन्द्र ने ट्रैक्टर से उनकी फैंसिंग तोड़ दी और जमीन पर हल चलवा दिया। पूछताछ करने पर रविन्द्र ने बताया कि उसने यह काम विजय जाट के कहने पर किया है। ग्रामीणों के अनुसार, विजय जाट ने मौके पर पहुंचकर विवाद किया और दावा किया कि जमीन उसकी है। उसने ग्रामीणों को धमकी दी कि वे अपने प्लॉट भूल जाएं और 20-20 हजार रुपए लेकर उससे रजिस्ट्री करा लें।

ग्रामीणों को मिल रही धमकी

विजय ने यह भी धमकाया कि अगर वे दोबारा वहां आए तो झूठे केस में फंसा देगा और उनकी "लाश तक नहीं मिलेगी।" घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद विजय जाट मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को हटवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने रविन्द्र कुशवाह का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह यह स्वीकार कर रहा है कि वह विजय जाट के कहने पर 900 रूपए प्रति घंटे पर ट्रैक्टर चला रहा था। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यह उनकी खरीदी हुई जमीन है। वे अपने प्लॉट पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं करेंगे। कैंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: Datia News: मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पीतांबरा शक्तिपीठ में की विशेष पूजा, कह दी चौंकाने वाली बात

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Gazette Notification: एमपी सरकार ने गजट नोटिफिकेशन किया जारी, भरे जाएंगे रिक्त पद

Tags :
Crime NewsGuna Newsis threatening the villagersLand mafiaLand Mafia GunaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsoccupied the landPiprauda Khurd villageThe bully threatenedTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़क्राइम न्यूजगुना न्यूजजमीन पर कब्जाट्रेंडिंग न्यूजदबंग ने दी धमकीपिपरौदा खुर्द गांवमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरविन्द्र कुशवाहवायरल पोस्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article