Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर अपहरण कांड पर सियासी बयानबाजी, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल- गोविंद सिंह

Gwalior Kidnapping Case: भिंड। महानगर से व्यापारी के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। बाइक सवार आरोपियों ने उसकी मां की आंखों में मिर्ची झोंककर 6 वर्षीय उसकी बेटे को अपहरण कर ले गए। जिसको लेकर पूर्व...
gwalior kidnapping case  ग्वालियर अपहरण कांड पर सियासी बयानबाजी  प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल  गोविंद सिंह

Gwalior Kidnapping Case: भिंड। महानगर से व्यापारी के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। बाइक सवार आरोपियों ने उसकी मां की आंखों में मिर्ची झोंककर 6 वर्षीय उसकी बेटे को अपहरण कर ले गए। जिसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मुरैना, ग्वालियर, भिंड इन सब जगहों की हालत खराब हो चुकी है। ग्वालियर चंबल में रोज हत्या हो रही हैं और गोलियां चल रही हैं।

आंदोलन की चेतावनी

ग्वालियर अपहरण मामले में 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। इतना ही नहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे नहीं तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग लगातार अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। भाजपा सरकार में पुलिस लगभग निष्क्रिय है और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है| उन्होंने आज सुबह ग्वालियर में अपराधियों द्वारा सरेआम एक छह साल के बच्चे का बदमाशों द्वारा अपहरण किए जाने की घटना पर अपना रोष व्यक्त किया।

Gwalior Kidnapping Case

सीसीटीवी में मामला कैद

उन्होंने कहा कि इससे पहले मुरैना में भी एक ऐसी ही घटना हो चुकी है। जब एक कारोबारी के बेटे को तीन बाइक सवार बदमाशों ने ठीक इसी तरह अपहरण करने का प्रयास किया था| अपहरण का प्रयास तो असफल हो गया लेकिन बदमाश अभी तक पुलिस की निष्क्रियता के चलते पकड़े नहीं गए। आज की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को तत्काल हरकत में आकर बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहिए। चूँकि बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर कारोबारी हैं इसलिए प्रथम दृष्ट्या यह मामला फिरौती का हो सकता है। गोविंद सिंह ने बच्चे की जान को खतरा बताया।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

Tags :

.