CM Mohan Yadav: दिल्ली हादसे के बाद सतर्क हुई एमपी सरकार, कोचिंग संस्थानों की जांच के निर्देश

CM Mohan Yadav: भोपाल। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए तमाम सभी कोचिंग संस्थानों को जांच के निर्देश दिए हैं। मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में खासकर दिल्ली में बेसमेंट के अंदर...
cm mohan yadav  दिल्ली हादसे के बाद सतर्क हुई एमपी सरकार  कोचिंग संस्थानों की जांच के निर्देश

CM Mohan Yadav: भोपाल। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए तमाम सभी कोचिंग संस्थानों को जांच के निर्देश दिए हैं। मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में खासकर दिल्ली में बेसमेंट के अंदर जो घटना हुई है, उससे सभी हैरान हैं। इसी से सबक लेते हुए अपने प्रदेश में भी सभी जिला कलेक्टर, एसपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

दिल्ली में हुई घटना से लिया सबक:

हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की मौत हो गई। इसके बाद से ही एमपी सरकार सतर्क हो गई। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में हुई इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग्स सेंटर के सर्वे के निर्देश दिए। मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अंदर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शासन और प्रशासन हुए अलर्ट:

सीएम के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश के तमाम जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निगम कमिश्नर, एसडीएम और तहसीलदारों को बेसमेंट (CM Mohan Yadav) में चलने वाली कोचिंग संस्थानों की जांच करने को कहा है। इस दौरान कोचिंग और जलभराव की समस्या के बारे में जानकारी ली और बाढ़ आपदा संबधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को जल भराव होने की आशंका का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रपटे, तालाब एवं संभावित जल भराव वाले स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्था करने को भी कहा। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र अंतर्गत बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करनेi के भी निर्देश दिए। साथ ही जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित बिजली व्यवस्था की जांच करने को भी कहा है।

बाढ़ को लेकर भी की गई समीक्षा:

सीएम मोहन यादव लगातार बाढ़ को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। दिल्ली दौरे से लौटने के तत्काल बाद सबसे पहले बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। उसके बाद मंत्रालय में आकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए 24 घंटे के अंदर जिला कलेक्टर्स अपने-अपने जिले की रिपोर्ट तैयार करके दें। पुलिस और सिविल की टीम को कंट्रोल रूम बनाकर वॉच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े- Jabalpur Crime News: नागपुर की युवती नशे की बड़ी खेप के साथ जबलपुर में गिरफ्तार, पुलिस को दे रही थी चकमा

Singrauli Open Borewell: बोरवेल ने लील ली एक और मासूम की जिंदगी, CM मोहन यादव ने अधिकारियों के दिए ये सख्त निर्देश

Tags :

.