Leopard Pavan Death: झाड़ियों में मृत मिला नामीबियाई चीता पवन, जांच में जुटे अधिकारी
Leopard Pavan Death: श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां पर नामीबिया से आए चीता पवन की मौत हो गई। चीते की मौत की जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। पवन को पार्क में झाड़ियों के बीच एक नाले के किनारे बिना किसी हलचल के मृत पाया गया। फिलहाल, अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं।
नाले के पास मिला था पवन
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और लायन प्रोजेक्ट के निदेशक उत्तम शर्मा के ऑफिस से जारी बयान के मुताबिक, नर चीते पवन को मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे झाड़ियों के पास एक नाले के किनारे बिना किसी हलचल के पाया गया। जब कर्मचारी उसके पास पहुंचे तो उसे अचेत पाया गया था।
मौत की वजह जानने में जुटे कर्मचारी
पवन नाम के चीते को जब अचेत हालत में पाया गया तो तुरंत पशु डॉक्टर को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने बारीकी से पवन चीते का परीक्षण किया। परीक्षण के मुताबिक चीते के शव का अगला हिस्सा सहित पानी के अंदर था। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पवन के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान भी नहीं हैं। प्रारंभिक तौर पर पवन की मौत डूबने से होनी बताई जा रही है। इसके अलावा आगे की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी