Lightning in Damoh: गर्ल्स हॉस्टल पर गिरी आकाशीय बिजली, 18 छात्राएं घायल, 2 कर्मचारी भी झुलसे

Lightning in Damoh दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। बालिका छात्रावास पर आकाशीय बिजली (Girls Hostel in Damoh) गिरने से 19 छात्राएं घायल हो गईं। आकाशीय बिजली की...
lightning in damoh  गर्ल्स हॉस्टल पर गिरी आकाशीय बिजली  18 छात्राएं घायल  2 कर्मचारी भी झुलसे

Lightning in Damoh दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। बालिका छात्रावास पर आकाशीय बिजली (Girls Hostel in Damoh) गिरने से 19 छात्राएं घायल हो गईं। आकाशीय बिजली की चपेट में हॉस्टल के 2 कर्मचारी भी आ गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

गर्ल्स हॉस्टल पर गिरी आकाशीय बिजली

दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में बटियागढ़ के आदिम जाति बालिका छात्रावास पर सोमवार (9 सितंबर) को आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छात्रावास की 19 छात्राएं (19 Girl Students Injured) और 2 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सभी घायल छात्रों को छुट्टी दी गई।

Lightning in Damoh

तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली

बता दें कि, बटियागढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली (Lightning on Girls Hostel in Damoh) गिरी। आकाशीय बिजली की तड़कन कर सुनकर छात्राएं डर गईं। वहीं, छात्रावास में रह रही कुछ छात्राएं बिजली की चपेट में आने से घायल हो गईं। घटना के बाद हॉस्टल की छात्राएं चीखने लगीं।

सभी छात्राओं की हालत सामान्य

घटना की जानकारी लगते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, बटियागढ़ आर आई, पटवारी भी बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। फिलहाल सभी घायल छात्राओं का हालत सामान्य बताई जा रही हैं। वहीं, इस घटना के बाद से हॉस्टल की सभी छात्राएं सहमी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: अतिथि शिक्षिका को रीजॉइनिंग कराने के लिए प्राचार्य ने रखी जिस्मानी संबंध की डिमांड, छात्राओं पर भी बुरी नियत

ये भी पढ़ें: Jabalpur Books Instructions: सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य, जान लें कलेक्टर के ये जरूरी निर्देश

Tags :

.