मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Liquor Ban: सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में जल्द होगी शराबबंदी

Liquor Ban: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन शहरों की सीमा में शराब की दुकानों को बंद...
01:59 PM Jan 13, 2025 IST | Ritu Shaw

Liquor Ban: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन शहरों की सीमा में शराब की दुकानों को बंद करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई संतों और समाज के अन्य लोगों ने इस संबंध में सुझाव दिए हैं।

सीएम ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "वर्तमान बजट वर्ष समाप्त होने वाला है और हमारी सरकार यह सोच रही है कि हमें धार्मिक शहरों में अपनी नीति में संशोधन करना चाहिए और वहां शराबबंदी की दिशा में कदम उठाने चाहिए। कई संतों ने सुझाव दिए हैं और हमारी सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है कि हमें इन धार्मिक शहरों की सीमा के भीतर शराब की दुकानों को बंद कर देना चाहिए ताकि धार्मिक वातावरण की शिकायतों को दूर किया जा सके। हम इस पर जल्द ही निर्णय लेंगे।"

सेवर्खेड़ी-सिलर्खेड़ी परियोजना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन जिले में 614 करोड़ रुपये की सेवर्खेड़ी-सिलर्खेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करने की योजना बनाई है। इस परियोजना का उद्देश्य शिप्रा नदी के जलस्तर को बनाए रखना और उज्जैन के निवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।

सीएम ने कहा, "आज केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल सेवर्खेड़ी-सिलर्खेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करने आ रहे हैं। इस परियोजना के माध्यम से हम 2028 के सिंहस्थ मेले में संतों को पवित्र शिप्रा नदी के जल से स्नान कराने में सक्षम होंगे। इससे पहले 2004 में हमने उन्हें गंभीर नदी के पानी से स्नान कराया था क्योंकि शिप्रा नदी का जलस्तर बहुत कम था। 2016 के सिंहस्थ में संतों ने नर्मदा जी के पानी से स्नान किया। लेकिन अब हम सुनिश्चित हैं कि पूरे वर्ष शिप्रा के जल में स्नान किया जा सकेगा।"

मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जनहित में अपने प्रयासों को जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे विशाल आस्था के महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, UP के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रथम स्नान की दीं

Tags :
banning liquorBhoomi Pujanholy citiesLiquor BanLiquor Ban in MPmadhya pradeshmohan yadavMP CM Mohan Yadav

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article