Liquor Home Delivery News : आखिर MP में कहां हो रही शराब की होम डिलेवरी, किराना दुकान में खुलेआम बिक रही शराब?
Liquor Home Delivery News: शहड़ोल। म.प्र. का एक ऐसा जिला जहां लोगों की डिमांड पर शराब की होम डिलवरी की जा रही है। इतना ही नहीं, किराना दुकान मे किराना सामान के साथ भी शराब की बिक्री की जा रही है। ताजा मामला शहड़ोल से सामने आया है। यहां खुलेआम शराब की होम डिलेवरी की जा रही है।
किराना सामान की तरह बाइक से लोगों की डिमांड पर घर-घर देशी-विदेशी शराब (Liquor Home Delivery News) पहुंचाई जा रही है। आलम ये है कि लोगों के डिमांड पर शराब ठेकेदार के गुर्गे बाइक पर शराब की होम डिलीवरी कर रहे है। मदिरा का होम डिलवरी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नियमों के विरुध्द शराब की बिक्री
आदिवासी बाहुल्य शहडोल के अलग-अलग हिस्सों में कई शराब ठेकेदारों ने शराब का ठेका ले रखा है। सुबह होते ही नियम विरुद्ध बाइक पर (Liquor Home Delivery News) मदिरा की पेटी रखकर ठेकेदार के गुर्गे लोगों के घर शराब पहुंचा रहे हैं। इस गलत आदतों का शिकार सबसे ज्यादा युवा वर्ग है। इससे पहले भी इस तरह मामला सामने आया था जिस पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी।
अब तक इतनी हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा मार्च 2023 से लेकर मई 2024 तक 1,644 प्रकरण बनाए गए। इसमे 6335 लीटर अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग ने 14 माह के अंदर लगभग 62 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। (Liquor Home Delivery News)
मामले पर प्रशासन अलर्ट
वहीं, इस पूरे मामले पर शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर का कहना है कि उन्हें एक वीडियो मिला है जिसमे शराब की पेटी को बाइक पर ले जाया जा रहा है। इसमें एक किशोर बालक द्वारा शराब बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। (Liquor Home Delivery News)