Liquor Party In Tehsil: मेहगांव तहसील बनी मयखाना, कर्मचारियों ने छलकाए जाम, शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
Liquor Party In Tehsil: भिंड। मामला भिंड जिले के मेहगांव का है, जहां तहसील कार्यालय को कुछ कर्मचारियों ने मयखाना बना दिया। जी हां मेहगांव में नवीन तहसील कार्यालय की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा ही शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दीपावली का बताया जा रहा है। मेहगांव तहसील की छत पर कर्मचारी नमकीन एवं पानी की बोतल के साथ जाम छलकाते हुए नजर आ रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तहसील में शराब पार्टी
पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगते थे। मगर अब सरेआम तहसील परिसर की छत पर कर्मचारियों के द्वारा शराब पार्टी चल रही है। जब जिम्मेदार ही गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो कैसे तहसील में लोगों के कार्य होंगे। सवाल यह भी है कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करने की हिम्मत आखिर इन लोगों में कहां से आती है? जिस जगह लोगों की समस्या का समाधान होना चाहिए, उस जगह मदिरा पान का लुत्फ उठाया जा रहा है।
भिंड तहसील बनी मयखाना! कर्मचारियों के शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
मामला भिंड जिले के मेहगांव तहसील का है जहां कार्यालय की छत पर कर्मचारियों ने जमकर शराब पार्टी की। पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तहसील कर्मचारी जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं।… pic.twitter.com/cgHvNxt8k0
— MP First (@MPfirstofficial) November 6, 2024
एसडीएम ने कार्रवाई करने की कही बात
भिंड जिले के मेहगांव तहसील की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा शराब पीने के मामले को लेकर मेहगांव एसडीएम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के द्वारा तहसील में शराब पार्टी की गई है, इसकी जांच करवाएंगे। और जो भी वीडियो में कर्मचारी दिख रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा इन कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? या फिर इसे हल्के में लेकर यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोला राज़, कोदो में पाया गया जहरीला पदार्थ!
ये भी पढ़ें: कनाडा में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले को लेकर बवाल, कनाडा के PM के खिलाफ इंदौर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन