मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Liquor Party In Tehsil: मेहगांव तहसील बनी मयखाना, कर्मचारियों ने छलकाए जाम, शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

Liquor Party In Tehsil: भिंड के मेहगांव तहसील ऑफिस की छत पर कर्मचारियों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। SDM ने जांच के आदेश दिए।
04:21 PM Nov 06, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Liquor Party In Tehsil: भिंड। मामला भिंड जिले के मेहगांव का है, जहां तहसील कार्यालय को कुछ कर्मचारियों ने मयखाना बना दिया। जी हां मेहगांव में नवीन तहसील कार्यालय की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा ही शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दीपावली का बताया जा रहा है। मेहगांव तहसील की छत पर कर्मचारी नमकीन एवं पानी की बोतल के साथ जाम छलकाते हुए नजर आ रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

तहसील में शराब पार्टी

पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगते थे। मगर अब सरेआम तहसील परिसर की छत पर कर्मचारियों के द्वारा शराब पार्टी चल रही है। जब जिम्मेदार ही गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो कैसे तहसील में लोगों के कार्य होंगे। सवाल यह भी है कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करने की हिम्मत आखिर इन लोगों में कहां से आती है? जिस जगह लोगों की समस्या का समाधान होना चाहिए, उस जगह मदिरा पान का लुत्फ उठाया जा रहा है।

एसडीएम ने कार्रवाई करने की कही बात

भिंड जिले के मेहगांव तहसील की छत पर तहसील के कर्मचारियों के द्वारा शराब पीने के मामले को लेकर मेहगांव एसडीएम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों के द्वारा तहसील में शराब पार्टी की गई है, इसकी जांच करवाएंगे। और जो भी वीडियो में कर्मचारी दिख रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा इन कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? या फिर इसे हल्के में लेकर यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोला राज़, कोदो में पाया गया जहरीला पदार्थ!

ये भी पढ़ें: कनाडा में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले को लेकर बवाल, कनाडा के PM के खिलाफ इंदौर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

Tags :
Bhind NewsCrime NewsDiwali CelebrationLiquor Party In TehsilLiquor Party In Tehsil MehgaonMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMehgaon Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsVideo of employees drinking alcohol goes viralएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article