मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Exit Poll 2024 : क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

MP Exit Poll 2024 भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर की सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल घोषित कर दिए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान है। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के...
11:49 AM Jun 02, 2024 IST | Pavan Dwivesi

MP Exit Poll 2024 भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर की सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल घोषित कर दिए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान है। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश (MP Chhindwara Exit Poll 2024) की 29 सीटों में से बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिलती दिख रही है जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है। MP के एग्जिट पोल से बीजेपी खुश है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा को उनसे नहीं छीन पाई।

बीजेपी का क्लीन स्वीप का सपना फिर रह गया अधूरा?
छिंदवाड़ा लोकसभा वर्ष 1952 में अस्तित्व में आई थी, तभी से यहां लोग कांग्रेस को पसंद करते आए हैं। वर्ष 1977 में एक बार छिंदवाड़ा से बीजेपी को चुना गया था। उस समय सुंदरलाल पटवा यहां से जीते थे, लेकिन इसके बाद बीजेपी की तमाम रणनीति यहां फेल होती रही है। हाल ही में आए एग्जिट पोल में 29 सीट में से बीजेपी को 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसका मतलब है 1 सीट बीजेपी को नहीं मिल पाएगी, बीजेपी का क्लीन स्वीप का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया ऐसा एग्जिट पोल से अनुमान लगाया जा रहा है।

बीजेपी मजबूत किले को ढहाने की कोशिश में
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी छिंदवाड़ा को भेदने के लिए लगातार दौरे किए और वहां पर जनता को ये बताने की कोशिश भी की गई कि यदि आप बीजेपी को वोट नहीं दोगे तो आपके यहां के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले बीजेपी ने कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबियों को निशाना बनाया गया और उन्हें अपने पाले में शामिल कर लिया। उनके विधायक और छिंदवाड़ा से महापौर को भी बीजेपी में शामिल कर लिया गया। कमलनाथ के भरोसेमंद दीपक सक्सेना अपने बेटे अजय सक्सेना के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।

छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। छिंदवाड़ा नगर निगम के मेयर विक्रम अहाके ने भोपाल पहुंचकर सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा के सामने बीजेपी का हाथ थाम लिया। लेकिन साम, दाम, दण्ड, भेद के बावजूद बीजेपी कमलनाथ का किला इस बार भी नहीं भेद पाई।

कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में ही डटे रहे
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और मैनेजमेंट में माहिर, कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को छिंदवाड़ा का प्रभार सौंपा गया और उन्हें छिंदवाड़ा जीतने का टारगेट दिया गया लेकिन उनकी रणनीति यहां फेल साबित हुई। हालांकि बीजेपी (BJP) एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) के बाद भी यह दावा कर रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 400 पार करेगी और एमपी में कांग्रेस को क्लीन स्वीप देगी।

अमित शाह और जेपी नड्डा ने की सभाएं और रोड शो
बीजेपी के टारगेट पर कमलनाथ थे। पूरी बीजेपी ने जोर लगा दिया। केंद्रीय मंत्रियों के दौरे, आदिवासी नेताओं को जनता का मन जीतने के लिए मैदान में डटे रहने को कहा गया। वहीं, अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा ने यहां पर सभाएं की और रोड शो भी किए। यह सभी प्रयास कहीं न कहीं बेकार होते हुए दिख रहें हैं।

विधानसभा मे 7 सीट कांग्रेस ने जीती
विधानसभा 2023 में बीजेपी छिंदवाड़ा से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। पूरे प्रदेश में शिवराज की गेम चेंजर योजना 'लाड़ली बहना' ने कमाल दिखाया था। हालांकि छिंदवाड़ा की 7 सीट को बीजेपी नहीं जीत पाई। जानकारों के मुताबिक कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता के लिए बहुत कुछ किया है। यह उसी का नतीजा था कि 'लाडली बहना' जैसी योजना भी यहां पर कमाल नहीं दिखा पाई।

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को बताया सरकारी पोल
कांग्रेस एग्जिट पोलो पर भरोसा नहीं कर रही है, वह इन्हें सरकारी सर्वे मान रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दावा कर रहे हैं कि इंडिया गठबंधन 295 सीट लाएगा।

यह भी पढ़ें : Exit Poll 2024 : क्या बीजेपी का 'मिशन 29' रह जाएगा अधूरा? इन सीटों पर फंस रहा पेंच

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में मोदी मैजिक, एग्जिट पोल में भाजपा को 28 सीटें मिलने का अनुमान

Tags :
2024 lok sabha election exit pollAmit ShahBJPChhindwara Exit Poll 2024Chhindwara newscongressKailash VijayvargiyaKailash Vijayvargiya HINDI NEWSKamal NathLok Sabha Chunav Exit Polllok sabha election 2024MP Exit Poll 2024MP Exit Poll 2024 Latest NewsMP Latest NewsMP Political NewsMP Politics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article