Constable Arrested Taking Bribe: लोकायुक्त ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
Constable Arrested Taking Bribe: बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल पवन शर्मा 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए। नेपानगर थाना में पदस्थ कांस्टेबल सचिन जाधव व दयाराम सिलवेकर के कहने पर पवन ने रिश्वत ली थी। दरअसल, कांस्टेबल सचिन जाधव व दयाराम सिलवेकर ने रिश्वत की मांग की थी।
रंगे हाथों गिरफ्तार
जिले में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस ने लालबाग थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल पवन शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के मुताबिक नेपानगर थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल दयाराम सिलवेकर एक साल से महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी दीपक पाटिल से रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त से शिकायत दर्ज कराई।
जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर रिश्वत की राशि लेने आए दूसरे हेड कांस्टेबल को पकड़ लिया। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि नेपानगर थाने के हेड कांस्टेबल दयाराम सिलवेकर के कहने पर लालबाग थाने का हेड कांस्टेबल पवन शर्मा रिश्वत की राशि लेने पहुंचा था। लेकिन वह लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लोकायुक्त ने पवन शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि नेपानगर में बाइक चोरी के केस में नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांगी गई। रूपए नहीं देने पर दोनों आरक्षक झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे।
सुनसान जगह पर पैसों के लिए बुलाया
बता दें कि लालबाग थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल ने 50 हजार की रिश्वत जुटाने के लिए तुलसी मॉल के पास स्थित सुनसान स्थान का चयन किया। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने पवन शर्मा को 50 हजार रूपए लेते धर दबोचा। फिलहाल, मुख्य आरोपी दयाराम सिलवेकर लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि दो लोगों को आरोपी बनाया है। मुख्य आरोपी दयाराम सिलवेकर और सह आरोपी पवन शर्मा को बनाया गया है। इस प्रकरण में विवेचना जारी है।
यह भी पढ़ें:
MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़