मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

लोकायुक्त 24 घंटे करेगी पूर्व RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ, बुधवार को 11 बजे स्पेशल कोर्ट में पेशी

Former RTO Constable Saurabh Sharma भोपाल: राजधानी भोपाल में आरटीओ पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद का कहना है कि सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज है...
05:28 PM Jan 28, 2025 IST | Amit Jha

Former RTO Constable Saurabh Sharma भोपाल: राजधानी भोपाल में आरटीओ पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद का कहना है कि सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज है और उसे हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ जारी है। उसे गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर पेश करेंगे।

एजेंसी से कोई जान का खतरा नहीं

लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि सौरभ शर्मा मामले में जो भी विवेचना में हैं, सबसे पूछताछ होगी। सौरभ इस दौरान कहां-कहां रहा यह पूछताछ में पता चलेगा। एजेंसियों से कोई जान का खतरा नहीं होता है। उन्होंने पूछताछ की वीडियोग्राफी के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस मामले में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने कोर्ट परिसर के बाहर से हिरासत में लिया गया है।

सौरभ के ठिकानों से 100 करोड़ की संपत्ति मिली थी

लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर को परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Former RTO constable Saurabh Sharma) के भोपाल के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। टीम को इन ठिकानों से 3 करोड़ रुपए कैश, करीब 55 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 254 किलो चांदी सहित अन्य प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे।

लावारिस कार में 52 KG सोना और 12 करोड़ कैश

इसी दिन आधी रात को भोपाल के पास जंगल में लावारिस खड़ी कार से 52 किलो सोना और 12 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ये कार सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर थी, उसने बताया कि गोल्ड और कैश सौरभ शर्मा का ही है। इसके बाद ईडी ने सौरभ और उसके परिवार के परिचित के यहां छापा मारा था। इस दौरान जांच एजेंसी को कैश समेत 23 करोड़ की संपत्ति मिली थी।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: करोड़ों की अवैध संपत्ति का मालिक RTO पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

Tags :
bhopal news saurabh sharmaBhopal Saurabh SharmaBhopal Sharma Newsconstable Saurabh SharmaEX RTO Saurabh SharmaEX RTO Saurabh Sharma Newsformer RTO Constable Saurabh SharmaLokayukta in action in Madhya PradeshMP Lokayukta Policeआरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माआरटीओ सौरभ शर्माएमपी लोकायुक्त पुलिसपूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article