Loksabha Election 2024 : आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर 59.38% वोटिंग, बंगाल में सर्वाधिक 69.89% मतदान
Loksabha Election 2024 नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मतदान का आखिरी और सातवां चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर 59.38 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा 69.89 फीसदी वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई। जबकि बिहार में सबसे कम 50.51 प्रतिशत मतदान हुआ। अब इन 57 सीटों पर चुनाव लड़े 904 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इन प्रत्याशियों में से दिल्ली की दौड़ में कौन अव्वल रहता है ? इसका फैसला अब 4 जून को मतगणना के बाद होगा।
पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 69.89 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक इन 57 सीटों पर 59.18 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें सबसे ज्यादा 69.89 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में 55.60, ओडिशा में 63.57, चंडीगढ़ में 62.80, झारखंड में 69.59, पंजाब में 55.76, बिहार में 50.51 और हिमाचल प्रदेश में 67.53 फीसदी वोटिंग हुई।
पीएम मोदी सहित दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
लोकसभा चुनाव के मतदान के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज चुनाव मैदान में थे। इन सभी की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी का भाग्य भी ईवीएम में लॉक हो गया है, तो टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है।
10.6 करोड़ वोटर्स ने 904 प्रत्याशियों के भाग्य का किया फैसला
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर 904 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। 10 करोड़ 6 लाख मतदाताओं ने इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इन 57 सीटों पर जनता ने किसे अपना प्रत्याशी चुना, इसका फैसला अब 4 जून को मतगणना के बाद होगा।
8 राज्यों की 57 सीटों पर हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9 , बिहार की 8, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान हुआ। इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें : Change In MP Bureaucracy Soon: MP की ब्यूरोक्रेसी में जल्द होगा बदलाव, मुख्य सचिव-डीजीपी के लिए नए चेहरे की तलाश
यह भी पढ़ें : MP Assembly Session : MP विधानसभा का तीसरा सत्र 1 जुलाई से, 14 दिन चलेगा सदन, पूर्ण बजट होगा पेश
8 राज्यों में शाम 5 बजे तक 58.34% वोटिंग
June 1, 2024 5:49 pm
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के आखिरी और सातवें चरम में शाम पांच बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 69.89 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में 54, ओडिशा में 62.46, चंडीगढ़ में 62.80, झारखंड में 67.95, पंजाब में 55.20, बिहार में 48.86 और हिमाचल प्रदेश में 66.56 फीसदी मतदान हुआ।
दोपहर 3 बजे तक 8 राज्यों में 49.68% वोटिंग
June 1, 2024 5:20 pm
लोकसभा चुनाव के मतदान के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है, मतदान अभी जारी है। सभी 8 राज्यों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 46.83, ओडिशा में 49.77, चंडीगढ़ में 52.61, झारखंड में 60.14, पंजाब में 46.38, पश्चिम बंगाल में 58.46, बिहार में 42.95 और हिमाचल प्रदेश में 58.41 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
बंगाल में बूथ के पास बम से हमला
June 1, 2024 1:21 pm
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के भांगर में सीपीआई (एम) (M) और आईएसएफ को कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम से हमला कर दिया है। उधर राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व ईवीएम और कागजात लूट लिए। कुछ वी वी पैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया है।
बलिया में बूथ पर बुजुर्ग की मौत
June 1, 2024 1:14 pm
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदाताओं का जोश चरम पर है। बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं बूथों पर कतार लगा कर खड़ी हैं। बलिया से खबर है कि एक बुजुर्ग मतदाता की मौत बूथ पर ही हो गई। बुजुर्ग परिजनों के संग वोट देने पहुंचे थे। वह वोट देने के लिए लिए लाइन में लगे थे, तभी बेहोश होकर गिर पड़े। थोड़ी ही देर में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।
राजनाथ सिंह ने लोगों से की अपील
June 1, 2024 8:11 am
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिन राज्यों में सातवें चरण का मतदान चल रहा है वहां के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''लोकसभा चुनावों के सातवें और आखिरी दौर के लिए आज मतदान का दिन है। मुझे विश्वास है कि सभी मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की शोभा बढ़ाएंगे।इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।''
जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
June 1, 2024 7:37 am
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग बूथों पर लंबी कतारों में खड़े हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदान कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने की लोगों से अपील
June 1, 2024 7:34 am
पीएम मोदी ने लोगों से मतदान में बढ़-चढकर हिस्सा लेने की अपील की है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'कि '‘लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।''
अमित शाह ने मतदाताओं से की अपील
June 1, 2024 7:29 am
देश के गृह मंत्री अमति शाह ने लोगों से खास अपील की है। अमित शाह ने 7वें चरण में जिन राज्यों में मतदान चल रहा है ,वहां के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की है।