Chhindwara Loksabha Seat Result 2024: छिंदवाड़ा में ध्वस्त हुआ कांग्रेस का किला, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ की करारी हार
Chhindwara Loksabha Seat Result 2024 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट से इस बार उलटफेर हो गया है। बीजेपी की रणनीति आखिरकार कामयाब रही और 27 साल बाद यहां से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के बंटी विवेक साहू ने कांग्रेस के नकुलनाथ को करारी शिकस्त दी है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 113618 मतों से जीत की दर्ज की है। कमलनाथ के गढ़ में बंटी विवेक साहू को 6,44,738 वोट मिले जबकि नकुलनाथ को 5,31,120 वोट मिले। उधर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम को 55,988 वोट प्राप्त हुए ।
कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने लगा दी सेंध
कमलनाथ साल 1980 से इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं। छिंदवाड़ा ही वह एकमात्र सीट है जहां 2019 से पहले कभी कमल नहीं खिल सका था। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस ने अपना भाग्य आजमाया लेकिन उन्हें इस बार निराश होना पड़ा। अपने पिता कमलनाथ की तरह ही नकुल की पढ़ाई भी दून स्कूल से हुई है। उन्होंने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है।
14 लाख से ज्यादा मतदाता
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14,01,277 मतदाता है। इनमें से 6,79,795 महिला मतदाता और 7,21,482 पुरुष मतदाता हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 79.03 फीसदी मतदान हुआ था। इसबार छिंदवाड़ा में 74.01 फीसदी मतदान हुआ है। विवेक बंटी साहू ने 113618 मतों से जीत दर्ज की। विवेक बंटी साहू को पहले चरण से ही बढ़त मिलती रही और 11 वे राउंड तक 67798 वोट से आगे चल रहे थे। बंटी साहू को 644738 जबकि नकुलनाथ को 531120 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी ने यहां कांग्रेस के प्रत्याशी को 1 लाख 13 हजार से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी।
2019 के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में नकुल नाथ मात्र 37 हजार 536 के अंतर से चुनाव जीते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आदिवासी नेता व पूर्व विधायक नत्थन शाह को मैदान में उतारा था। 2019 के चुनाव में कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 5,87,305 वोट मिले थे। उस समय भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह को 5,49,769 वोट मिले थे। जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बीजेपी के समर्थकों ने धूमधाम से जीत का जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election Counting Update गुना-शिवपुरी सीटः ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिर पर होगा ताज कि कांग्रेस मार लेगी बाजी ?