मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Loksabha Election Counting Update खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत, बसपा के कमलेश को 541229 वोटों से दी पटखनी

Loksabha Election Counting Update खजुराहो । मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट का सूबे की सियासत में खास महत्व है। कभी इस सीट से भाजपा की दिग्गज नेता एवं एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चुनाव लड़ती थीं।आज 2024 के...
08:00 AM Jun 04, 2024 IST | Ranjan Ravi

Loksabha Election Counting Update खजुराहो । मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट का सूबे की सियासत में खास महत्व है। कभी इस सीट से भाजपा की दिग्गज नेता एवं एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चुनाव लड़ती थीं।आज 2024 के चुनाव में खजुराहो से भाजपा के प्रत्याशी वीडी शर्मा दूसरी बार मैदान में उतरे और जीत हासिल की।

किसको मिला कितना वोट

दरअसल खजुराहो में अंतिम समय में हवा बदल गई और भाजपा प्रत्याशी  वीडी शर्मा का मुकाबला बसपा से हो गया। मतदान से पहले लग रहा था कि इंडी गठबंधन समर्थित  ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के आर बी प्रजापति से मुकाबला होगा, लेकिन अंतिम समय में हवा का रूख बदल गया और  मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के कमलेश कुमार से हो गया। रिजल्ट जब सामने आया तो वीडी शर्मा ने कमलेश कुमार को  541229 वोटों से पटखनी दी। वीडी शर्मा को कुल 772774 वोट मिले जबकि कमलेश कुमार को कुल 231545 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के आर बी प्रजापति (राजा भैया परिहार ) को तीसरे स्थान पर 50215 वोट से ही संतोष करना पड़ा। यहां नोटा के कुल 16157 वोट पड़े।

कभी उमा भारती का गढ़ थी यह सीट

खुजराहो लोकसभा सीट एक समय राज्य की सबसे हाईप्रोफाइल सीट हुआ करती थी। इस सीट से भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती चुनाव लड़ती थीं। उमा भारती यहां से 4 बार जीत कर संसद तक पहुंची हैं।

17 लाख से ज्यादा मतदाता, 17 प्रत्याशी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2019 के चुनाव में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में 17,02,794 मतदाता थे। इसमें से 7,95,482 महिला मतदाता और 9,07,312 पुरुष मतदाता थे। 2019 के चुनाव में इस सीट पर  चुनाव में यहां पर 54.36 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 2024 में यहां बंपर वोटिंग हुई है। खजुराहो में 2024 में 68.01 फीसदी मतदान हुआ है। इस बार यहां से 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

 खजुराहो लोकसभा सीट पर 2019 का जनादेश

खजुराहो लोकसभा पर 2019 लोकसभा  चुनाव में भाजपा  प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने जीत हासिल की, उन्हें  8,11,135 वोट प्राप्त हुए थे, तो वहीं  दूसरे स्थान पर कांग्रेस की कविता सिंह थीं। कविता सिंह को 3,18,753 वोट मिले और 40,077 वोटों के साथ सपा प्रत्याशी  वीर सिंह पटेल तीसरे स्थान पर थे।

यह भी  पढ़ें : Loksabha Election Counting Update छिंदवाड़ा लोकसभा सीटः कमलनाथ की बचेगी साख या भाजपा का खिलेगा कमल ?

यह भी  पढ़ें : Loksabha Election MP : MP में इन दिग्गजों पर आज सबकी नजर, किसका ढहेगा- किसका बचेगा गढ़

Tags :
Bjp candidate VD SharmaKhajuraho newsKhajuraho Seatlok sabha election 2024Lok Sabha Election Counting UpdateRaja Bhaiya Parihar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article