मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Loot Exposed Gwalior: पुलिस ने किया 14 लाख की लूट का खुलासा, आरोपियों से पूछताछ जारी

Loot Exposed Gwalior: ग्वालियर के डबरा में 23 दिसंबर को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। साढ़े 14 लाख लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार हुए।
09:35 PM Dec 28, 2024 IST | Suyash Sharma

Loot Exposed Gwalior: ग्वालियर। जिले के डबरा में 23 दिसंबर को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने साढ़े 14 लाख की लूट करने वाले पांच आरोपियों को धर दबोचा। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने एक अधिया, दो कट्टे, 11 कारतूस के साथ लूट की 7 लाख 75 हज़ार की रकम बरामद की। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। इससे कई राज खुलने की संभावना है।

लूट का पुलिस ने किया खुलासा

ग्वालियर जिले के डबरा में 23 दिसम्बर को दिनदहाड़े दो बाइक सवार 5 हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर के ऑफिस में घुसकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। डबरा के कमल टाकीज़ रोड़ पर दफ्तर में प्रॉपर्टी कारोबारी महेश हवलानी छोटा भाई मनोहर हवलानी के साथ दफ्तर में बैठे हुए थे। उसी दौरान दो बाइक से सवार नकाबपोश पांच हथियारबंद बदमाश उनके ऑफिस के बाहर पहुंचे। इसमें से चार बदमाश युवक उनके ऑफिस के अंदर चले गए जबकि उनका एक साथी बाहर चौकसी करता रहा। चारों बदमाश उनके ऑफिस में घुसने के बाद बंदूक की नोक पर 14 लाख 50 हजार नगद बैग में भरकर बाहर निकले और बाइक से सवार होकर फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ऑफिस के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें पांचों बदमाश बैंक लूट कर बाइक से भागते हुए कैद हुए थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार दिन बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम कृष्णा ठाकुर बैस, गुड्डू उर्फ नाहर सिंह गौतम, भोला उर्फ कालिका प्रसाद कुशवाह, सुमित कुशवाह शामिल थे।

इनमें से कुछ पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक अधिया, दो देशी कट्टे और 11 कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही आरोपियों के पास से लूट की 14 लाख 50 हज़ार रुपए में से 7 लाख 75 हजार रूपए की नगद रकम भी बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपियों का लंबा-चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस अब इन आरोपियों से लूट की बची हुई रकम और अन्य वारदातों के सिलसिले में पूछताछ करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Train News: ये सफर जानलेवा है, ट्रेन के पहिए के पास छिपकर युवक ने किया 250 KM लंबा सफर

ये भी पढ़ें: Gwalior ED Raid: RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज!

Tags :
CCTV footageCrime Newsdabra loot newsDabra NewsGwalior newsLatest NewsLoot Exposed GwaliorLoot of 14.5 lakhs disclosedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsproperty brokerTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article