मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Love Jihad Case: खरगोन। जिले में एक लव जिहाद के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहसिन सहित अन्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।
03:34 PM Dec 29, 2024 IST | MP First

Love Jihad Case: खरगोन। जिले में एक लव जिहाद के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहसिन सहित अन्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहसिन को धार जिले के मनावर से और आरोपी युवती सुनीता जमरे को खरगोन शहर से गिरफ्तार किया गया। शनिवार की शाम एक आदिवासी युवती ने आरोपी प्रदीप उर्फ मोहसिन पर दुष्कर्म सहित लव जिहाद की कोतवाली थाने में शिकायत की थी।

नाम बदलकर दिया धोखा

आरोपी मोहसिन मुस्लिम समुदाय से आता है और उसने युवती को अपना नाम प्रदीप सोलंकी बताकर दोस्ती की थी। आरोपी तीन साल से युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। उसने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे, जिसे वायरल (Love Jihad Case) करने की धमकी भी दे रहा था। आरोपी सहेली सुनीता जमरे ने हिंदू नाम बताकर पीड़ित युवती को मोहसिन से मिलवाया था। युवती की शिकायत पर धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम के तहत हुआ (लव जिहाद) का प्रकरण दर्ज हुआ।

अब होगी जेल

आरोपी पर युवती से गलत काम किया गया और साथ में अन्य आरोपी युवती ने उसे धोखा दिया। सहेली सुनीता जमरे ने मोहसिन से युवती की मुलाकात कराई थी और उसका नाम प्रदीप बताया था। असलियत छुपाकर (Love Jihad Case) घिनौना काम करने वाले दोनों आरोपी अब जेल की हवा खाएंगे। लव जिहाद के आरोपी मोहसिन को पुलिस मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा मामले में BJP MLA का पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप, बता दिया किसका है 'कुबेर का खजाना'

ये भी पढ़ें: Dewas Custodial Death: देवास में कस्टोडियल डेथ के बाद बवाल, SP ने दिए जांच के आदेश

Tags :
Crime NewsKhargone NewsLove Jihadlove jihad caseLove Jihad Case in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohsin arrestedmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending Newsupdate newsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article