मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Love Jihad in Guna: गुना मेें नाम बदल युवती से दोस्ती, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर 2 साल बनाता रहा शारीरिक संबंध

Love Jihad in Guna: गुना। मध्यप्रदेश के गुना मेें लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बता कर युवती से पहले दोस्ती की, फिर जबरदस्ती अश्लील वीडियो बना लिया, इसके बाद युवक वीडियो से...
02:54 PM Jun 23, 2024 IST | Prashant Dixit

Love Jihad in Guna: गुना। मध्यप्रदेश के गुना मेें लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बता कर युवती से पहले दोस्ती की, फिर जबरदस्ती अश्लील वीडियो बना लिया, इसके बाद युवक वीडियो से युवती को ब्लैकमेल कर 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा है। युवती के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर मारपीट भी करता था। अब हिंदू जागरण मंच के हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

अरशद का सोशल मीडिया पर भैय्यू नाम

गुना मेें लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम युवक आरोपी अरशद ने सोशल मीडिया पर भैय्यू नाम बताकर युवती से दोस्ती की थी। इसके बाद आरोपी अरशद ने दोस्त के रूम पर जन्मदिन मनाने के बहाने एक दिन युवती को बुलाया था, जहां युवती की मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाएं। इस दौरान वीडियो बना लिया। जिस वीडियो से ब्लैकमेल पर युवती को 2 साल तक परेशान करता रहा है। जिस कारण युवती को तीन मकान बदलने पड़े। युवती के शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर मारपीट भी करता था। जब कुछ दिन पहले युवती (Love Jihad in Guna) को आरोपी की सच्चाई पता चली।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश

तब उसने अपना असली नाम अरशद बताया, तो युवती (Love Jihad in Guna) ने दूरी बनाने की कोशिश की, तो आरोपी युवक युवती पर धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दबाव बनाने लगा। जिससे परेशान होकर युवती हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से मिली, फिर सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंची। जहां हिंदू जागरण मंच के हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। गुना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी (Love Jihad in Guna) नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़े: राजगढ़ में युवक के शव को कचरा वाहन में रखकर भेजा अस्पताल, पेड़ पर लटका मिला 

यह भी पढ़े: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या से हड़कंप, किसने दिया वारदात को अंजाम?

Tags :
Forced physical relations with GirlLove JihadLove Jihad in GunaLove Jihad in MPPhysical Relations with Girlएमपी में लव जिहादगुना में लव जिहादलड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंधलड़की के साथ शारीरिक संबंधलव जिहाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article