Umaria Latest News: प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाकर बेरहमी से कर दी हत्या, फिर ऐसे खुली पूरी साजिश की पोल...
Umaria Latest News: उमरिया। कुछ चंद लोगों ने प्रेम को इतना बदनाम कर दिया है कि समाज में प्यार नाम से लोगों का विश्वास ही उठता जा रहा है। उमरिया में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। यहां एक प्रेमी ने आखिर किस बात से नाराज होकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी? हर किसी के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा था कि जिस लड़की को उसके प्रेमी ने इतनी शिद्दत से चाहा बाद में उसी का कत्ल कर दिया।
ऐसा है पूरा मामला
दरअसल, मामला उमरिया के मानपुर थाना का है। यहां का रहने वाला एक युवक एक युवती से इंतहा प्यार करता था। प्रेम का यह सिलसिला सालों तक यूं ही चलता रहा। दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे और साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। सब कुछ सही चल रहा था और देखते ही देखते चार साल बीत गए। (Umaria Latest News)
दोनों के घर वाले भी इस बात से अंजान थे। अचानक से एक दिन युवती के घर वालों ने अपनी बेटी की शादी की बात चलाई और युवती की शादी कर दी। जब (Umaria Latest News) युवती के प्रेमी को शादी की बात का पता चला तो उसके सिर पर प्रेमिका से बदला लेने का भूत सवार हो गया।
साजिश के तहत किया मर्डर
सिरफिरा हो चुका प्रेमी के दिल और दिमाग पर एक ही धुन सवार थी कि मुझे युवती से बदला लेना है। वह नहीं चाहता था कि युवती उसे छोड़कर किसी और से विवाह करे। इस के चलते उसे एक चाल चली। प्रेमी जानता था कि उसकी शादीशुदा प्रेमिका अमरकंटक से बी.एड. की पढ़ाई कर रही है। (Umaria Latest News)
इसी का फायदा उठाते हुए उसने शादीशुदा प्रेमिका से संपर्क किया और उसे मिलने के लिए बुलाया। युवती भी आरोपी युवक (Umaria Latest News) की बातों में आ गई और उससे मिलने के लिए बताई हुई जगह पर पहुंच गई। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को कार में बिठाया और उसे लेकर घूमने निकल पड़े। पुलिस के मुताबिक, दोनों में कहासुनी हुई और विवाद बड़ गया। इसी दरमियान गुस्साए सिरफिरे प्रेमी ने युवती को चाकू से एक के बाद एक वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
इस तरह पकड़ा गया आरोपी
अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए उसे गाड़ी में डाला और उसे उमरिया की ओर ले जा रहा था। गाड़ी रफ्तार से घुनघुटी जंगल के रास्ते से गुजर ही रही थी कि उसका नियंत्रण खराब हो गया। अनियंत्रित कार सड़क से नीचे उतर गई पेड़ से जा टकराई। (Umaria Latest News)
इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ गांव के लोगों ने हादसे को देखा और मदद के लिए आगे आए। गाड़ी के पास पहुंचते ही उन्होंने पीछे की सीट पर रखे शव को देखा और चौंक गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी युवक ने पास ही बोटल में रखी एसिड को पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। (Umaria Latest News)
पुलिस ने आरोपी को तत्काल मेडिकल के लिए शहडोल भिजवाया और गाड़ी के साथ युवती के शव को भी पीएम के लिए भेजा गया। वहीं, आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
यह भी पढ़ें: NEET-UG Rigging Case: नीट में धांधली के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन